Lock Upp शो में आये संग्राम सिंह,पायल रोहतगी को सुनाई शायरी,किया प्रपोज़,शो के बाद करेंगे शादी
Lock Upp शो में Payal Rohatgi से मिलने पहुंचे संग्राम सिंह। संग्राम ने सबके सामने पायल को प्रपोज़ किया। उन्होंने बोला कि वो शो ख़त्म होने के बाद पायल से शादी करेंगे। देखिये वीडियो;
Lock Upp Show Sangram Singh Propose Payal Rohatgi: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉकअप आये दिन सुर्ख़ियों में रहता है। शो के कंटस्टेंट्स कुछ न कुछ ऐसा कर जाते हैं कि फैंस भी हैरत में पड़ जाते हैं।
शो का फिनाले अब बस कुछ ही कदम दूर है। ऐसे में शो पर फैमिली स्पेशल वीक में कंटेस्टेंट के परिवार वाले और करीबी दोस्त पहुंचे। वहीँ पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) से मिलने संग्राम सिंह (Sangram Singh) भी पहुंचे। बता दें संग्राम और पायल 12 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात एक रियलिटी शो के दौरान ही हुई थी शो का नाम था सर्वाइवर इंडिया। इसके बाद से ही दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीँ अब संग्राम ने सबके सामने पायल को प्रपोज़ किया। उन्होंने पुछा की यहाँ पर मौजूद लोगों में से कौन लड़की वालों के साथ आएगा और कौन लड़के वालों के साथ। इसके बाद उन्होंने बोला कि वो शो ख़त्म होने के बाद पायल से शादी करेंगे।
दरअसल ऑल्ट बालाजी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस वीडियो में संग्राम सिंह लॉकअप के कंटेस्टेंट से कहते हैं कि इनमें से आधे लड़की वाले की तरफ से होंगे और आधे लड़के वाले की ओर से। इसके बाद सभी चीयर करने लगते हैं। पायल से संग्राम कहते हैं, 'ये लॉकअप खत्म कर लो फिर हम शादी करेंगे।' इतना सुनते ही पायल हैरान होती हैं वह कई बार पूछती हैं, 'तुम पक्का कह रहे हो ना?' तो संग्राम हां में सिर हिलाते हैं। इसके बाद वो सबसे बोलते हैं," 'इतनी धाकड़, इतनी स्ट्रॉन्ग, इतनी स्वतंत्र और इतनी मजबूत लड़की को मैं छोड़ना नहीं चाहता हूं। मैं इसके साथ पूरी जिंदगी लॉक ही होना चाहता हूं।'
आपको बता दें इसके पहले भी संग्राम सिंह ट्वीट कर के पायल से शादी के लिए हामी भर चुके हैं उन्होंने लिखा था ,"पायल एक बहुत बहुत अच्छी लड़की है। हम बराबर है, हर कपल एक जैसा सोचता और रहता है। हमने मार्च में शादी की योजना बनाई थी लेकिन हम दोनों काम की वजह से जुलाई में अपने जन्मदिन के आस-पास शादी करें करेंगे। भगवान सब का भला करे।'
संग्राम सिंह भारतीय पहलवान और अभिनेता हैं। वो कई रियलिटी टीवी शोज़ में भी आ चुके हैं। साथ ही बिग बॉस के सीजन 7 का भी हिस्सा रह चुके हैं।