kangana Ranaut: कंगना रनौत ने वर्कआउट से लिया था 2 साल का ब्रेक, ये थी खास वजह, खुद किया खुलासा
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कहलाने वाली कंगना रनौत आए दिन अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में बनीं रहती हैं। जहां एक तरफ उनकी जावेद अख्तर संग बहस छिड़ी हुई है, वहीं दूसरी ओर आज अभिनेत्री ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।;
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कहलाने वाली कंगना रनौत आए दिन अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में बनीं रहती हैं। जहां एक तरफ उनकी जावेद अख्तर संग बहस छिड़ी हुई है, वहीं दूसरी ओर आज अभिनेत्री ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। जी हां!! कंगना रनौत ने बताया कि उन्होंने दो साल से वर्कआउट नहीं किया, साथ ही इसके पीछे की वजह भी बताई।
दो साल से वर्कआउट नहीं कर रहीं थीं कंगना रनौत
कंगना रनौत ने थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, उस वीडियो में कंगना रनौत जमकर एक्सरसाइज करते नजर आ रहीं हैं। वीडियो के साथ कैप्शन के जरिए कंगना रनौत ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने दो साल से एक्सरसाइज नहीं की है।
एक्सरसाइज न करने की ये थी खास वजह
कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर कैप्शन के जरिए एक्सरसाइज न करने की वजह भी बताई। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इंदिरा गांधी का किरदार निभाने के लिए दो साल से एक्सरसाइज से ब्रेक लिया था, लेकिन अब मैं अपनी फिटनेस रूटीन में वापस आ चुकीं हैं, एक एक्शन फिल्म के लिए शानदार ट्रांसफॉर्मेशन का इंतजार कर रहीं हूं।" कंगना रनौत के कैप्शन ने यह साफ कर दिया कि इंदिरा गांधी का किरदार निभाने के लिए उन्होंने दो साल से एक्सरसाइज छोड़ी हुई थी।
Also Read
एक्शन फिल्म के लिए शुरू की तैयारियां
वहीं इसी के साथ ही कंगना रनौत ने फैंस की एक गुड न्यूज़ भी दी है। जी हां!! एक्ट्रेस ने बताया कि अब वह एक एक्शन के फिल्म के लिए अपनी कमर कस रहीं हैं। हालांकि फिल्म से जुड़ी ज्यादा डिटेल तो सामने नहीं आई है, लेकिन "धाकड़" के बाद अब कंगना एकबार फिर धमाकेदार एक्शन करते दिखाई देगी।
कंगना रनौत अपकमिंग फिल्म
बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत की झोली में इस वक्त कई फिल्में हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपने द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म "टिकू वेड्स शेरू" की रिलीज डेट अनाउंस की थी, जो 23 जून को Amazon प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसके अलावा कंगना तेजस, चंद्रमुखी 2 और इमरजेंसी में एक्टिंग करते हुए नजर आएंगी।