Suraj Kumar Accident: इस दिग्गज एक्टर का भयंकर रोड एक्सीडेंट, काटना पड़ा ये अंग, हालत नाजुक
Suraj Kumar Accident: एंटरटेनमेंट जगत से कभी खुशखबरी सामने आती है तो कभी ऐसी दुखद भरी खबर सामने आती है, जिससे फैंस की रूह कांप जाती है और अब हाल फिलहाल में एंटरटेनमेंट जगत से फिर ऐसी ही एक दुखद खबर सामने आ रही है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है|;
Suraj Kumar Accident: एंटरटेनमेंट जगत से कभी खुशखबरी सामने आती है तो कभी ऐसी दुखद भरी खबर सामने आती है, जिससे फैंस की रूह कांप जाती है और अब हाल फिलहाल में एंटरटेनमेंट जगत से फिर ऐसी ही एक दुखद खबर सामने आ रही है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है, ये दुखद खबर जाने माने कन्नड़ अभिनेता सूरज कुमार को लेकर आ रही है।
रोड एक्सीडेंट का शिकार हुए सूरज कुमार
कन्नड़ अभिनेता सूरज कुमार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए, और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूरज कुमार के साथ ये घटना 24 जून की शाम को घटित हुई। सूरज कुमार के साथ इस दुखद घटना की जानकारी जैसे ही सामने आई, फैंस के बीच खामोशी छा गई और अब फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहें हैं।
लापरवाही की वजह से हुआ एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक सूरज कुमार एक्सीडेंट की चपेट में अपनी लापरवाही के चलते आए। उनके साथ ये घटना मैसूरु-गुंडलुपर हाईवे पर हुई। दरअसल वह बाइक से ऊटी जा रहे थे और हाईवे पर एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनका बैलेंस बिगड़ गया और उनके साथ इतनी बड़ी घटना घटित हो गई।
काटना पड़ा एक अंग
सूरज कुमार महज 24 साल के हैं और इतनी सी उम्र में उन्हें अपना एक अंग खोना पड़ा। बताते चलें कि सूरज कुमार के एक्सीडेंट के बाद उन्हें आनन फानन में मैसूर के मणिपाल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो सूरज कुमार की जान बचाने के लिए डॉक्टरों को उनका दाहिना पैर कटना पड़ा, हालांकि अभी भी अभिनेता की हालत नाजुक बनी हुई है।
सूरज कुमार करियर
कन्नड़ अभिनेता सूरज कुमार में करियर की बात करें तो वह इंडस्ट्री में धीरे-धीरे अपना नाम बना रहे थे, उन्होंने साल 2019 में ही फिल्मों में अपना डेब्यू किया था। फिल्मों में डेब्यू करने से पहले सूरज कुमार ने अपना नाम बदल कर ध्रुवान रख लिया था। हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म को बहुत अधिक सफलता नहीं मिली थी। इन दिनों वह अपनी फिल्म "रथम" पर काम कर रहे थे।