Kapil Sharma को मिली जान से मारने की धमकी, जाने क्या है पूरा मामला और कितने अमीर हैं कपिल

Kapil Sharma Death Threat: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली पाकिस्तान से धमकी, जाने कितने अमीर हैं कपिल शर्मा;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-23 10:47 IST

Kapil Sharma Death Threats (Image Credit- Social Media)

Kapil Sharma News: कुछ समय से लगातार मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों को धमकियां मिल रही हैं। जहाँ पहले सलमान खान, शाहरूख खान को लेकर खबरें आई थी कि इनको जान मारने की धमकियाँ मिल रही है। तो वहीं अब जाकर खबर आ रही है कि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और राजपाल यादव (Rajpal Yadav) को जान से मारने की धमकी मिली है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला 

कपिल शर्मा और राजपाल यादव को मिली जान से मारने की धमकी (Kapil Sharma And Rajpal Yadav Death Threats)-

फ्री प्रेस जनरल की एक रिपोर्ट के अनुसार मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को पाकिस्तान से एक मेल आया है। जिसमें उनको जान से मारने की धमकी दी गई है। कपिल शर्मा के अलावा और भी मशहूर हस्तियों को ऐसे ही धमकियों भरे ईमेल मिला है। कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेता राजपाल यादव को कथित तौर पर एक ईमेल आया है, जिसमें जान से मारने की धमकी मिली है। राजपाल यादव ने ईमेल अकाउंट पर विष्णु नाम के एक व्यक्ति ने धमकी भरा संदेश भेजा था। जिसमें कथित तौर पर चेतावनी दी थी कि शर्मा, उनके परिवार, उनके सहयोगियों और राजपाल यादव को मार दिया जाएगा।


14 दिसंबर 2024 को भेजे गए ईमेल ने चिंताएँ बढ़ाई और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। धमकी भरा संदेश don99284@gmail.com से राजपाल यादव की टीम के ईमेल अकाउंट teamrajpalyadav@gmail.com पर आया है। इसके तुरंत बाद कार्यवाई की गई है और राजपाल यादव की पत्नी राधा राजपाल ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। अंबोली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है, जो नुकसान पहुँचाने की धमकी से संबंधित है। वे अब धमकी और दुर्भावनापूर्ण ईमेल के पीछे की व्यक्ति की जांच कर रहे हैं। 

कपिल शर्मा नेटवर्थ (Kapil Sharma Net Worth)-

कपिल शर्मा की बात करें तो वो भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन में से एक हैं। यदि हम कपिल शर्मा के नेटवर्थ के बारे में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल शर्मा की कुल नेटवर्थ 300 करोड़ रूपए (Kapil Sharma Net Worth In Rupees) के करीब है। 

Tags:    

Similar News