कपिल शर्मा- गिन्नी चतरथ की शादी: आनंद पाठ, बैंगल सेरेमनी से शादी की रस्में शुरू
कपिल शर्मा के घर शादी की रस्में शुरू हो गई है। रविवार को कपिल शर्मा के घर आनंद पाठ हुआ।अंखड पाठ में परिवारवाले और खास दोस्त शामिल हुए थे। पाठ और भोग के मौके पर सभी को लड्डू के बॉक्स दिए गए। इस शादी में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में सुनील ग्रोवर का भी नाम है।;
मुंबई: कपिल शर्मा के घर शादी की रस्में शुरू हो गई है। रविवार को कपिल शर्मा के घर आनंद पाठ हुआ।अंखड पाठ में परिवारवाले और खास दोस्त शामिल हुए थे। पाठ और भोग के मौके पर सभी को लड्डू के बॉक्स दिए गए। इस शादी में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में सुनील ग्रोवर का भी नाम है। आपको बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ 12 दिसंबर को आनंद कारज रिवाज के मुताबिक शादी करेंगे।वहीं, कपिल शर्मा के घर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है।
यह भी पढ़ें ......और अब कपिल शर्मा की शादी की डेट कन्फर्म, दिसंबर में लेंगे फेरे
बैंगल सेरेमनी
कपिल शर्मा की शादी की रस्में अखंड पाठ से शुरू हुई। अखंड पाठ के बाद आज गिन्नी के बैंगल सेरेमनी हुई। इसमें गिन्नी के दोस्तों ने उन्हें बैंगल पहनाई।
यह भी पढ़ें ......हो गया खुलासा: इस दिन ऑन एयर होगा कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा ने अपने को-स्टार सुनील ग्रोवर यानी 'गुत्थी' को भी शादी का कार्ड भेजा है। यह कार्ड खुद कपिल शर्मा उनके घर जाकर देकर आए हैं। कपिल शर्मा की गेस्ट लिस्ट में दीपिका पाादुकोण, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, सलमान खान जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं।
शादी के बाद कपिल शर्मा और गिन्नी 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन पार्टी देंगे। कपिल शर्मा इसके बाद इंडस्ट्री के लोगों के लिए भी एक खास पार्टी रखेंगे।
यह भी पढ़ें ......कपिल शर्मा के जीवन में लौटी खुशियां, फिरंगी के बाद मिला हॉलीवुड ऑफर