रितविक और आशा नेगी संग मैच देखने पहुंचे करण वाही, बर्थडे का मजा हुआ दुगना

करण वाही ने आज अपना 33 वां जन्मदिन मनाया। इसके साथ सोशल मीडिया पर उनके दोस्तों और फैन्स ने भी करण के शुभकामनाएं दी। करण के सबसे अच्छे दोस्त रिथविक धनजानी और आशा नेगी उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामना तो दी ही, साथ ही अलग तरीके से बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान भी बनाया था।;

Update:2019-06-10 15:05 IST

मुम्बई: करण वाही ने आज अपना 33 वां जन्मदिन मनाया। इसके साथ सोशल मीडिया पर उनके दोस्तों और फैन्स ने भी करण के शुभकामनाएं दी। करण के सबसे अच्छे दोस्त रिथविक धनजानी और आशा नेगी उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामना तो दी ही, साथ ही अलग तरीके से बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान भी बनाया था।

यह भी देखें... बोल्ड अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ किसने की ऐसी हरकत, जो हो गयी इतनी बुरी हालत

रिथविक ने एक वीडियो साझा किया जिसमें उनकी पार्टियों और छुट्टियों के बहुत सारे सुखद और मजेदार क्षण शामिल हैं। वीडियो साबित करता है कि उनका दोस्ती का रिश्ता कितना मजबूत है। पवित्र रिश्ता अभिनेता ने वीडियो को कैप्शन दिया, "परिवर्तन केवल निरंतर है जो वे कहते हैं, लेकिन आप एकमात्र निरंतर हैं जो मैं कभी नहीं बदलना चाहूंगा ... जन्मदिन मुबारक हो भाई @karanwahi।"

Full View

आशा नेगी ने 2 तस्वीरें साझा कीं। जिनमें से एक क्रिकेट मैच में उन्होंने करण वाही के साथ और दूसरी में एक साथ कॉफी पीकर की थी। अभिनेत्री ने तस्वीर को कैप्शन दिया, "हैप्पी बर्थ डे ब्रो!”

Full View

लंदन के द ओवल स्टेडियम में रविवार को वर्ल्ड कप 2019 का महत्वपूर्ण मैच खेला गया। ये मैच विश्व कप की दो मजबूत टीमों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच था। दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी विश्वकप के इस बड़े मैच का इंतज़ार कर रहे थे। लंदन में भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे भी ओवल पहुंचे थे। भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर जीत दर्ज की। ये भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है।

यह भी देखें... अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे नंबर का माहिर बल्लेबाज था युवराज सिंह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस मैच को देखने के लिए टीवी एक्टर करण वाही और उनकी दोस्त एक्ट्रेस आशा नेगी पहुंचे थे। करण ने अपने जन्मदिन को मनाने का ये तरीका सोचा। भारतीय टीम की जीत से उनके जन्मदिन का जश्न काफी बेहतर हो गया।

करण ने इंस्टाग्राम पर स्टेडियम और स्टैंड्स की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की। इन सभी में उत्साह देखने लायक था और वो पूरे जोश के साथ भारतीय टीम को चीयर कर रहे थे। करण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि ये उनका ड्रीम बर्थडे था और उन्होंने खुद को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट गिफ्ट किए थे।

करण की इस बर्थडे ट्रिप पर उनके साथ उनके दोस्तों का पूरा गैंग था, जिसमें टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी भी शामिल थी। आशा ने भी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की और करण को उनके बर्थडे की बधाईयां भी दी।

Full View

यह भी देखें... अलीगढ़ मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया: यूपी डीजीपी

करण वाही क्रिकेट के बड़े फैन हैं। उन्होंने हाल ही में टीवी बॉक्स क्रिकेट लीग में हिस्सा लिया था। करण काफी लम्बे समय से इस लीग का हिस्सा हैं और दिल्ली ड्रैगन्स टीम के प्लेयर और कप्तान भी हैं।

Tags:    

Similar News