Kartik Aaryan: क्या कार्तिक आर्यन को हो गया है इश्क? प्यार की वजह से सो नहीं पा रहें एक्टर, खुद खोल दी अपनी पोल
Kartik Aaryan: बॉलीवुड हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। भले ही अभिनेता की आखिरी रिलीज फिल्म "शहजादा" फ्लॉप रही हो, लेकिन उनकी आने वाली फिल्म "सत्यप्रेम की कथा" बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार है।;
Kartik Aaryan: बॉलीवुड हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। भले ही अभिनेता की आखिरी रिलीज फिल्म "शहजादा" फ्लॉप रही हो, लेकिन उनकी आने वाली फिल्म "सत्यप्रेम की कथा" बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार है। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में खुलासा कर किया कि प्यार की वजह से वह सो नहीं पा रहें हैं, आखिर क्या सच में कार्तिक आर्यन को प्यार हो गया है, चलिए आपको पूरी बात बताते हैं।
कार्तिक आर्यन को हुआ प्यार
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म "सत्यप्रेम की कथा" का ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज हुआ है, और दर्शकों से खूब वाहवाही बटोर रहा है। फिल्म के ट्रेलर को बहुत ही धांसू प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच कार्तिक आर्यन द्वारा शेयर किया गया, उनका पोस्ट सुर्खियों में आ गया है, दरअसल उस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि पिछले दो दिनों से अभिनेता सो नहीं पा रहें हैं, क्योंकि वो हाई ऑन लव हैं। हालांकि वो किसी के प्यार में नहीं, बल्कि अपनी आने वाली फिल्म के ट्रेलर को मिल रहे धांसू रिस्पॉन्स के चलते बेहद खुश हैं।
जी हां!! दरअसल कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें "सत्यप्रेम की कथा" की पूरी टीम नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर कर कार्तिक आर्यन ने बताया कि वे किस वजह से दो दिनों से सो नहीं पा रहें हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आखिरी रात नर्वसनेस की वजह से नहीं हो पाया, और आज रात खुशी की वजह से नहीं सो पाया। हाई ऑन लव।"
फिल्म के ट्रेलर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस(Satyaprem Ki Katha Trailer Response)
बताते चलें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म "सत्यप्रेम की कथा" को लेकर तभी से बज बना हुआ है, जब से फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था, और इसके बाद से लगातार दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। अब तो बीते दिन ट्रेलर भी आ गया, जिसके बाद तो दर्शक दोगुना एक्साइटेड दिख रहें हैं। ट्रेलर को बहुत ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, इसी के चलते बीती रात ट्रेलर सक्सेस की पार्टी भी रखी गई थी, जहां फिल्म की पूरी टीम इकठ्ठा हुई थी, कार्तिक ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो ट्रेलर के सक्सेस पार्टी की ही हैं।
"सत्यप्रेम की कथा" रिलीज डेट(Satyaprem Ki Katha Release Date)
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म "सत्यप्रेम की कथा" को नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है, जो इसी 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में कार्तिक और कियारा के अलावा राजपाल यादव, गजराज राव और सुप्रिया पाठक जैसे कलाकार भी हैं।