क्या Aashiqui 3 ही है Kartik Aaryan-Sreeleela की फिल्म, चल गया पता

Kartik Aaryan-Sreeleela Film: कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है, साथ ही टीजर भी जारी कर दिया गया है, आइए दिखाते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-16 09:51 IST

Kartik Aaryan-Sreeleela Film

Kartik Aaryan-Sreeleela Film: बॉलीवुड की गलियारों में पिछले काफी दिनों से कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म आशिकी 3 को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रहीं हैं, जी हां! कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन पुष्पा 2 की आइटम गर्ल श्रीलीला के साथ रोमांस करेंगे, क्योंकि तृप्ति डिमरी फिल्म से बाहर हो गईं हैं। फिर वहीं यह भी बात सामने आ रही थी कि कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म आशिकी 3 ही है, हालांकि मेकर्स ने अब तक इसे राज ही बनाए रखा है। इसी बीच अब कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है, साथ ही टीजर भी जारी कर दिया गया है, आइए दिखाते हैं।

कार्तिक आर्यन-श्री लीला फिल्म टीजर (Kartik Aaryan SreeLeela Film Teaser)

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म के ऑफिशियल ऐलान का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहें हैं, क्योंकि दर्शकों में कंफ्यूजन है कि क्या कार्तिक आर्यन और श्रीलीला जिस फिल्म में काम कर रहें हैं, वो आशिकी 3 ही है। वैसे मेकर्स ने कार्तिक और श्री लीला की फिल्म अनाउंस तो कर दी है, लेकिन अब तक टाइटल अनाउंस नहीं किया, हालांकि फिर भी दर्शकों को हिंट मिल चुका है कि कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की आने वाली फिल्म ही आशिकी 3 है।


कार्तिक आर्यन ने शनिवार को अपनी फिल्म का एक धमाकेदार टीजर जारी किया, जिसे देख रोंगटे खड़े हो गए। टीजर में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की बेहद रोमांटिक झलक देखने को मिल रही है। कार्तिक आर्यन बड़े-बड़े बालों और दाढ़ी मूंछों में एकदम अलग लुक में नजर आ रहें हैं, टीजर में वह सिगरेट पीते भी दिख रहें हैं। टीजर देख साफ लग रहा है कि कार्तिक आर्यन फिल्म में एक सिंगर का किरदार निभाने वाले हैं, क्योंकि वे हाथ में गिटार लिए गाना गाते दिख रहें हैं। वहीं अब यदि आपको बताएं कि कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की ये फिल्म ही आशिकी 3 है तो ऐसा इसलिए क्योंकि कार्तिक आर्यन फिल्म में तू आशिकी में गाना गाते नजर आ रहें हैं, जिससे कहीं न कहीं ये हिंट मिल रहा है कि ये फिल्म आशिकी 3 है। उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही टाइटल का ऐलान करेंगे, या ऐसा भी हो सकता है कि इस बार आशिकी 3 की जगह मेकर्स फिल्म का कुछ अलग टाइटल रखें।

Full View

कब रिलीज होगी फिल्म (Kartik Aaryan SreeLeela Film Release Date)

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है, लेकिन फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी दे दी गई है। जी हां! कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की ये फिल्म 2025 की दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है, जिसका निर्देशन अनुराग बसु कर रहें हैं।

Tags:    

Similar News