सस्ती कैटरीना! देखकर हिल जाएगा आपका दिमाग, इंटरनेट पर मचाया धमाल

मुंबई बेस्ड टिक-टॉक सेंसेशन और फैशन ब्लॉगर अलीना राय हूबहू बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की तरह दिखती हैं। कटरीना जैसा लुक होने की वजह से अलीना इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मच रही हैं। सोशल मीडिया पर अलीना के फोटो वायरल हो रहे हैं। अलीना के इंस्टाग्राम पर 32 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।;

facebooktwitter-grey
Update:2023-05-12 16:02 IST
सस्ती कैटरीना! देखकर हिल जाएगा आपका दिमाग, इंटरनेट पर मचाया धमाल
अलीना राय
  • whatsapp icon

लखनऊ : कहते हैं कि दुनिया में एक ही शक्ल के सात चेहरे होते हैं। और हां आपने जुड़वा लोगों को देखा भी होगा जिनका रंग रूप चाल-ढाल रहन सहन एक होगा। लेकिन कभी कभी बिना किसी ब्लड रिलेशन के भी कुछ लोगों का चेहरे एक दूसरे से मिलते हुए दिखाई देते हैं। सामान्य लोगों को तो कोई इतना ध्यान नहीं देता है लेकिन बॉलीवुड सितारों के ऐसे कई चेहरे सामने आए हैं जो हूबहू उनकी हमशक्ल के होते हैं।

यह भी देखें... रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस मिलेगा, केंद्रीय कैबिनेट का फैसला

कटरीना कैफ की हमशक्ल

सेलेब्स की तरह दिखने की वजह से कई लोग सोशल मीडिया पर स्टार बन गए हैं। अब इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की हमशक्ल इंटरनेट पर छाई हुई हैं।

इनमें कई चेहरे ऐसे भी सामने आए हैं, जो हूबहू बॉलीवुड सितारों की तरह लगते हैं। सेलेब्स की तरह दिखने की वजह से कई लोग सोशल मीडिया पर स्टार बन गए हैं।

देखें वीडियो...

Full View

अब इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की हमशक्ल इंटरनेट पर छाई हुई हैं।

यह भी देखें... पाक BAT ने की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने मार गिराया

मुंबई बेस्ड टिक-टॉक सेंसेशन और फैशन ब्लॉगर अलीना राय हूबहू बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की तरह दिखती हैं।

कटरीना जैसा लुक होने की वजह से अलीना इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मच रही हैं।

सोशल मीडिया पर अलीना के फोटो वायरल हो रहे हैं। अलीना के इंस्टाग्राम पर 32 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

यह भी देखें... 1 लाख की सैंडिल! बियर की बोतल खोलने से लेकर चुटकियों में कर देगी कई काम

अलीना के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जितनी भी तस्वीरें हैं उनकी ज्यादातर तस्वीरों पर यूजर्स कमेंट करके उन्हें कटरीना की कॉपी बताते हैं। और तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News