मुंबई: कटरीना कैफ और रणबीर कपूर आजकल एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो तो पुराना है लेकिन दोनों इसमें काफी मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो फिल्म 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन के वक्त का है लेकिन इसे अब कटरीना कैफ के फैन पेज बे पोस्ट किया है।
वीडियो में सबसे मजेदार बात ये है कि इसमें कटरीना रणबीर का नाम सही से नहीं ले पा रही हैं। वो वीडियो में रणबीर को रणवीरे बोल देती हैं, जिसपर रणबीर उन्हें बताते हैं कि उनका नाम रणबीर है न कि रणवीरे। अगर आपने ये वीडियो नहीं देखी है तो जरुर देखें।
�