K.G.F-Chapter 2: धड़ाम हुआ बॉलीवुड, केजीएफ ने पार किए 750 करोड़, साउथ फिल्मों की बल्ले-बल्ले

K.G.F: Chapter 2 -: साउथ की फिल्म केजीएफ-2 को दर्शकों ने इतना ज्यादा पसंद किया है बीते 9 दिनों में इस फिल्म ने 750 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Written By :  Vidushi Mishra
Update: 2022-04-23 05:14 GMT

केजीएफ-2 (फोटो-सोशल मीडिया)

K.G.F: Chapter 2 -: 14 अप्रैल को रिलीज हुई साउथ की फिल्म केजीएफ-2 में सिनेमा जगत में धमाल मचा दिया है। साउथ के सुपरस्टार यश की इस फिल्म ने पूरी दुनिया के दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। इससे पहले रिलीज हुई आरआरआर, पुष्पा जैसी साउथ की फिल्मों ने बॉलीवुड फिल्मों की रेटिंग को काफी गिरा दिया है। अब इसमें चाहे बॉलीवुड के तीन खानों की फिल्म रही हो, या फिर अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे ही क्यों न रही हो।

साउथ की फिल्म केजीएफ-2 को दर्शकों ने इतना ज्यादा पसंद किया है बीते 9 दिनों में इस फिल्म ने 750 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस बीच रिलीज हुई शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर की नई फिल्म 'जर्सी' को भी केजीएफ-2 ने फीका कर दिया है। कामयाबी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए केजीएफ अब एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर से भी काफी आगे निकल चुकी है। वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई भी 750 करोड़ रुपये से ऊपर की तरफ बढ़ती जा रही है।

ऐसे में बीते दो-तीन महीनों में रिलीज हुई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की तुलना करें, तो उसमें लगभग साउथ की सभी फिल्मों हिट-सुपरहिट रही हैं। अब बॉलीवुड फिल्मों में दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, सलमान खान, आयुष्मान खुराना जैसे हिट एक्टर-एक्टर्स की फिल्में भी ऑनस्क्रीन नहीं टिक पा रही हैं। चलिए देखते हैं लगातार रिलीज हुई फिल्मों में कौन सी फिल्म हिट रही और कौन सी फ्लॉप।

ये रही लिस्ट

फिल्म का नामबॉक्स ऑफिस कलेक्शनबजट फिल्म हिट या फ्लॉप
KGF Chapter-2 (All Lan)778-781 करोड़ 

100 करोड़

ऑल टाइम ब्लॉकबास्टर

RRR ( Hindi)

258.51 करोड़

200 करोड़सुपरहिट

Kashmir Files 

251.75 करोड़ 

14 करोड़

ऑल टाइम ब्लॉकबास्टर

Bachchan Pandey

49.48 करोड़

 165 करोड़

फ्लॉप

Gangubai 

126.51 करोड़

180 करोड़फ्लॉप

Gehraiyaan (गहराइंया)

8.5 लाख व्यूज

70 करोड़फ्लॉप

Badhaai Do (बधाई दो)

20.62 करोड़ 

45 करोड़फ्लॉप

Pushpa (पुष्पा) (All Lan) 

280 करोड़

180 करोड़हिट 

Antim (अंतिम)

39.06 करोड़

45 करोड़फ्लॉप



Tags:    

Similar News