New Bhojpuri Gana: खेसारी के नए गाने ने मचाया तहलका, मिल रहा ताबड़तोड़ व्यूज

New Bhojpuri Song Gori Gaon Wali:भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "संघर्ष 2" को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसे अबतक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।;

Update:2023-04-28 21:18 IST
New Bhojpuri Gana: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "संघर्ष 2" को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसे अबतक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। जहां एक तरफ खेसारी की फिल्म आने वाली है, वहीं दूसरी ओर अभिनेता अपने गानों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहें हैं।

हाल ही में रिलीज हुआ खेसारी का नया गाना

भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव का नया गाना "गोरी गांव वाली" अभी हाल ही में रिलीज किया गया, और रिलीज होते ही यह गाना लोगों के बीच छा गया है। भोजपुरी गाना "गोरी गांव वाली" लोगों के बीच इतनी तेजी से पॉपुलर हुआ है, कि इंस्टाग्राम पर अबतक इस गाने पर कई रील्स आ चुके हैं और वहीं कई लोगों ने तो डांस करते हुए भी वीडियो बनाया है।

खेसारी संग इस एक्ट्रेस ने अपने डांस से मचाया तहलका

खेसारी लाल यादव जिस भी एक्ट्रेस संग काम करते हैं, उनकी जोड़ी हिट हो जाती है। जैसे इस गाने की ही बात कर लीजिए, खेसारी इस धमाकेदार गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह संग नजर आ रहें हैं। खेसारी और आस्था सिंह ने अपने धमाकेदार डांस से सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया हैं। "गोरी गांव वाली" गाने में खेसारी ने जहां पावर पैक परफॉर्मेंस दी है, वहीं आस्था सिंह भी अपनी जमकर कमरिया हिला रहीं हैं, दोनों का एनर्जी लेवल देखने लायक है।

"गोरी गांव वाली" गाने को खेसारी लाल यादव और अंजली आर्या ने अपनी आवाज से सजाया है। लिरिक्स अखिलेश कश्यप और दीपक मतलबी ने लिखे हैं, वहीं म्यूजिक जेपी तिवारी ने दिया है। चार दिन पहले रिलीज हुए खेसारी लाल यादव के इस गाने पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहें हैं अबतक इस गाने को 4.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और लगातार व्यूज तेजी से बढ़ ही रहें हैं।

Tags:    

Similar News