OMG ! डायमंड रिंग पहने नजर आई ये टीवी स्टार , क्या कर चुकी हैं सगाई ?

रियलिटी टीवी स्टार क्लोए कार्दशियां को हीरे की अंगूठी पहने देखने के बाद उनके प्रेमी और बास्केटबॉल खिलाड़ी ट्रिस्टन थॉम्पस के साथ उनकी सगाई की अफवाह खुलकर सामने आई है।;

Update:2017-06-28 08:48 IST

लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी स्टार क्लोए कार्दशियां को हीरे की अंगूठी पहने देखने के बाद उनके प्रेमी और बास्केटबॉल खिलाड़ी ट्रिस्टन थॉम्पस के साथ उनकी सगाई की अफवाह खुलकर सामने आई है। वेबसाइट 'एसशोबीज डॉट कॉम' के मुताबिक, कुछ तस्वीरों में 25 जून को कार से बाहर निकलते हुए क्लोए एक बड़ी हीरे की अंगूठी पहने दिखाई दीं।

'रिवेंज बॉडी विद क्लोए कार्दशियां' की मेजबानी कर रहीं कार्दशियां सिल्वर हिल्स के साथ सिल्वर मिनी ड्रेस में दिखाई दीं।

क्लोए और थॉम्पसन उनके जन्मदिन का जश्न मना रहे थे। यह उनकी बहनों किम कार्दशियां, कर्टनी कार्दशियां, केंडल जेनर और काइली जेनर द्वारा आयोजित की गई थी।

इसमें अन्य अतिथि क्रिस जेनर, काइनी वेस्ट और जैडेन स्मिथ थे।

क्लोए वर्ष 2009 में बास्केटबॉल खिलाड़ी लामर ओडोम से शादी के बंधन में बंध चुकी हैं लेकिन 2016 में दोनों का अलगाव हो गया।

--आईएएनएस

 

Tags:    

Similar News