Koffee With Karan 7: करण जौहर ने करीना से पूछा उनकी सेक्स लाइफ के बारे में, आमिर बोले ये क्या पूछ रहा?

Koffee With Karan 7:करण जौहर का शो कॉफी विद करण 7 के अपकमिंग एपिसोड की हर तरफ चर्चा हो रही है। शो के आने वाले एपिसोड में लाल सिंह चड्ढा स्टारर आमिर खान और करीना कपूर आने वाले हैं।;

Update:2022-08-03 09:31 IST

Koffee With Karan 7 (Image Credit-Social Media)

Koffee With Karan 7: करण जौहर का शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) के अपकमिंग एपिसोड की हर तरफ चर्चा हो रही है। शो के आने वाले एपिसोड में लाल सिंह चड्ढा स्टारर आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) आने वाले हैं। ऐसे में दोनों ही सेलेब्स ने फिल्म और अपनी ज़िन्दगी से जुड़े कई राज़ भी खोले। आमिर ने अपनी एक्स वाइफ यानि किरण राव को लेकर भी खुलकर बात की। आइये जानते शो के दौरान क्या कुछ हुआ खास।

करण जौहर का शो कॉफी विद करण हमेशा से ही किसी न किसी विवाद के चलते सुर्ख़ियों में आ जाता है। इस शो ने कई बार सेलेब्स को लेकर लोगों के मन में कई सवाल भी खड़े किये हैं। इसी शो के दौरान करीना कपूर और सोनम कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए जो कहा उससे देश की जनता आहत हुई थी और बॉयकॉट कॉफी विद करण की मुहीम चल पड़ी थी। वहीँ इस बार शो पर आमिर खान तो उन्होंने करण की ही क्लास ले ली।

'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) शो फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। इस शो पर सेलेब्स पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करते हैं साथ ही करण जौहर भी अपने जीवन से जुडी बातों को शेयर करते नज़र आते हैं। और अब शो के इस लेटेस्ट सीजन के 5वें एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। जिसमे आमिर खान और करीना कपूर के सामने करण की क्लास लग रही है।

Full View

करण जौहर के अजीब सवाल

शो के दौरान करण अक्सर ऐसे सवाल पूछ लेते हैं जिनका डबल मीनिंग होता है या फिर वो सेलेब्स से काफी पर्सनल सवाल भी पूछते नज़र आते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब करीना कपूर और आमिर खान उनके शो पर आये। इस दौरान उन्होंने कई अटपटे सवाल पूछे। लेकिन एक सवाल ऐसा था जिसपर आमिर खान ने कहा 'करण ये कैसे सवाल पूछ रहा है?' दरअसल करण ने करीना से पूछा,'बच्चों के बाद अच्छी सेक्स लाइफ एक मिथ है या रिएलिटी?' इसके बाद करीना ने बोला 'तुम्हें नहीं पता?' करीना ने ये बात करण की पर्सनल लाइफ पर व्यंग करते हुए कही। इसके बाद करण काफी झेप गए और बोले 'मेरी मां शो देख रही हैं और तुम मेरी सेक्स लाइफ के बारे में ऐसा बोल रही हो।' इसपर आमिर ने कहा 'करण ये कैसे सवाल पूछ रहा है?'

करण पर झुंझला गए आमिर

करण जौहर अपने शो पर अजीब सवालों और बातों को लेकर जाने जाते हैं वहीँ इस दौरान उन्होंने आमिर को झुंझलाने पर मजबूर कर दिया। तंग आकर आमिर ने बोला 'तुम ही शो को आगे बढाओ।' इसके बाद आमिर ने करीना से पूछा 'तुम मेरी ऐसी कौन सी हरकतों को बरदाश्त करती हो जो तुम दूसरों की बरदाश्त नहीं कर सकती?' इसपर करीना का जवाब था,''आमिर जहां एक फिल्म को बनाने में100- 200 दिन लेते हैं वहीं अक्षय कुमार 30 दिन में उसे पूरा कर देते हैं।'

करीना ने की आमिर की बेइजती

आमिर खान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। केवल भारत में ही नहीं उनकी फैन फॉलोइंग दुनिये के कोने कोने में हैं। आमिर खान की फिल्मों का क्रेज़ अभी भी लोगों में काफी है। वो भले ही साल में एक फिल्म लेकर आते हों लेकिन उसके पीछे छिपा होता है उनका सालों का रिसर्च वर्क और कड़ी मेहनत। करण के शो पर आमिर ने करीना से पूछा कि आप मेरी फैशन सेंस एक से दस के स्केल पर क्या रेट करेंगी? तो इसपर करीना ने अपने एरोगेंट भरे व्यव्हार के साथ बोला, 'माइनस।'

आमिर खान को आया गुस्सा

करण के शो के दौरान आमिर खान ने शो के लिए और करण के लिए काफी सारी बाते बोलीं। साथ ही आमिर ने कहा,'करण जब भी आप अपना ये शो करते हो तो किसी न किसी की इंसल्ट ज़रूर होती है कोई न कोई रोता ही रोता है। सबके ये कपड़े उतारता ही रहता है।' करण को इस बात पर हंसी आ गयी। करण को इस बात का ज़रा भी अफ़सोस नहीं लग रहा था। करीना करण से बोलतीं हैं कि,'तुम बोलते थे न कि आमिर खान बोरिंग है।'

Tags:    

Similar News