Kota Factory Season 3 Trailer पर आया अपडेट, इस दिन दिखेगी जीतू भैया व उनके स्टूडेंट्स की झलक

Kota Factory Season 3 Trailer Release Date: कोटा फैक्ट्री सीजन 3 के रिलीज डेट पर से पर्दा तो उठ गया है, अब दर्शकों को कोटा फैक्ट्री सीजन 3 के ट्रेलर का इंतजार है।;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-06-03 16:08 IST

Kota Factory Season 3 Trailer Release Date

Kota Factory Season 3 Update: इस समय लोगो को फिल्मों से ज्यादा वेब-सीरीज के नए सीजन का इंतजार रहता है। जिस तरह से वेब-सीरीज को लेकर दर्शको का प्यार बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए यहीं लगता है, कि कुछ समय बाद बड़े-बड़े एक्टर व एक्ट्रेस भी वेब-सीरीज बनाते हुए नजर आएंगे। ऐसा होने भी लगा है, अब बहुत-से बॉलीवुड के एक्टर व एक्ट्रेस वेब-सीरीज की तरफ रूख कर चुके हैं और उनकी वेब-सीरीज को दर्शको द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। जबसे वेब-सीरीज का दौर शुरू हुआ है, तबसे कुछ ऐसी वेब-सीरीज भी आई हैं, जिनके अगले अपकमिंग सीरीज का दर्शको को बेसब्री से इंतजार है, उसी में से एक है कोटा फैक्ट्री जिसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं, जो कि दर्शको को काफी पसंद आए थे। तो वहीं Kota Factory Season 3 के रिलीज डेट पर से पर्दा उठ चुका हैं। अब दर्शकों को Kota Factory Season 3 Trailer का इंतजार है। चलिए आज हम जानते हैं कोटा फैक्ट्री सीजन 3 (Kota Factory Season 3 Trailer Release Date And Time) का ट्रेलर कब रिलीज होगा।

कोटा फैक्ट्री सीजन 3 ट्रेलर कब रिलीज होगा? (Kota Factory Season 3 Trailer Release Date)-

इस साल की सबसे चर्चित वेब-सीरीज कोटा फैक्ट्री सीजन 3 जिसका Netflix द्वारा टीजर रिलीज कर दिया गया है। अब इसके बाद दर्शकों को Kota Factory Season 3 के ट्रेलर का इंतजार है। अभी तक मेकर्स द्वारा Kota Factory Season 3 के ट्रेलर के रिलीज डेट को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन खबरों कि मानें तो कोटा फैक्ट्री सीजन 3 (Kota Factory Season 3 Trailer) का ट्रेलर जून के दूसरे हफ्ते में रिलीज किया जा सकता है।

कोटा फैक्ट्री सीजन 3 रिलीज डेट (Kota Factory Season 3 Release Date)-

कोटा फैक्ट्री के सीजन 3 (Kota Factory Season 3) को लेकर चर्चा इसलिए भी तेज हो गई है क्योकि नेटफ्लिक्स ने कुछ दिनों पहले ही Kota Factory के JiItendra Kumar का पहला लुक साझा करते हुए लिखा है कि- अपनी पैंसिल को शार्प कर लिजिए और सारे फॉर्मूले याद कर ले, जीतू भैया स्टूडेंट बडे़ चैलेंज लेने के लिए तैयार हो जाएं। जिसके बाद इस वेब-सीरीज के दीवानों के मन में एक ही सवाल आ रहा है, कि कोटा फैक्ट्री सीजन 3 कब (Kota Factory Season 3 Kab Aayega) रिलीज होगी। बता दे कि कोटा फैक्ट्री सीजन 3 (Kota Factory Season 3 Release Date And Time) 20 जून 2024 को Netflix पर रिलीज होगी। 

कोटा फैक्ट्री सीजन 3 कास्ट (Cast Of Kota Factory Season 3)-

कोटा फैक्ट्री के तीसरे सीजन (Kota Factory Season 3) में मयूर मोरे, अहसास चन्ना, जितेंद्र कुमार , आलम खान, रंजन राज के साथ तिलोत्तमा शोम नजर आएंगे।

Tags:    

Similar News