Krishna Janmashtami Bhajan: जन्माष्टमी पर सुने भगवान कृष्ण के ये मनमोहक भजन

Krishna Janmashtami Song : जन्माष्टमी के अवसर पर सुने भगवान कृष्ण के ये मधुर गाने हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-08-26 05:02 GMT

Krishna Janmashtami Bhajan

Krishna Janmashtami Bhajan: कृष्ण जन्माष्टमी आज पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से सेलिब्रेट की जा रही है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म देवकी और वासुदेव जी के यहाँ पर काराग्रह में हुआ था। इस साल भारत में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार 26 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। इस साल जन्माष्टमी पर जयंती और सर्वार्थ सिद्ध योग बनने से इस दिन की महत्ता और बढ़ रही है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में घर-घर उत्सव मनाया जाता है। यही नहीं भगवान श्रीकृष्ण का गाना गाया जाता है और आरती किया जाता है। हर साल जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भारतीय सिंगर भगवान श्रीकृष्ण के गाने और भजन(Krishna Bhajan) लॉन्च करते हैं। उन्हीं गाने और भजन में से आज हम आपके लिए कुछ मंत्रमुग्ध कर देने वाले गाने और भजन लेकर आए हैं। जोकि सदाबहार सुने जाते हैं। 

भगवान श्रीकृष्ण के गाने (Krishna Janmashtami Song In Hindi)-

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की (Haathi Ghoda Pal Ki Jai Kanhaiya Lal Ki Song Lyrics In Hindi)-

Full View


हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की ॥

आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की,

नंद के आनंद भयो जय यशोदा लाल की,

आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की,

नंद के आनंद भयो जय यशोदा लाल की,

हे ब्रज में आनंद भयो जय यशोदा लाल की,

ए आनंद उमंग भयो जय कन्हैया लाल की,

जय हो नंदलाल की जय यशोदा लाल की,

जय हो नंदलाल की जय यशोदा लाल की,

हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की ॥

य़शोमति मईया से बोले नंदलाला लिरिक्स (Yashomati Maiya Se Bole Nandlala Song Lyrics Download In Hindi)-


Full View



राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला॥

यशोमती मैया से बोले नंदलाला

राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला॥

बोली मुस्काती मैया, ललन को बताया

कारी अंधियरी आधी रात में तू आया

लाडला कन्हैया मेरा, काली कमली वाला

इसीलिए काला॥

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी लिरिक्स (Shri Krishna Govind Hare Murari Song Lyrics Download In Hindi)-


श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवा

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवा

पितु मात स्वामी सखा हमारे

पितु मात स्वामी सखा हमारे

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं लिरिक्स ( Achyutam Keshavam Krishna Damodaram Bhajan Lyrics Download In Hindi)-


Full View


अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता हे भगवान आते नहीं,

तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

मेरे बांके बिहारी लाल लिरिक्स (Mere Banke Bihari Laal Bhajan Lyrics Download In Hindi)-


Full View


मेरे बांके बिहारी लाल

बांके बिहारी लाल

मेरे बांके बिहारी लाल

तू इतना ना करिओ श्रृंगार

नजर लग जाएगी

नजर लग जाएगी

मेरे बांके बिहारी लाल

तू इतना ना करिओ श्रृंगार

नजर लग जाएगी

नजर लग जाएगी

Tags:    

Similar News