Film Ganapath: 'गणपत' से सामने आया कृति सेनन का धमाकेदार लुक, एक्शन अंदाज जीत लेगा दिल
Film Ganapath: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ का नाम पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है, और इसकी वजह है उनकी आने वाली फिल्म, जिसका नाम है "गणपत"।;
Film Ganapath: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ का नाम पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है, और इसकी वजह है उनकी आने वाली फिल्म, जिसका नाम है "गणपत"। दरअसल बीते दिन टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिवील किया गया था, जिसे देख दर्शक उतावले हो उठे हैं। टाइगर श्रॉफ के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री कृति सेनन नजर आएंगी, वहीं अब आज मेकर्स ने कृति सेनन का भी फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर बहुत ही धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
कृति सेनन का दमदार लुक हुआ वायरल
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन भी टाइगर श्रॉफ की फिल्म "गणपत" का हिस्सा हैं। यह पहली बार नहीं होगा जब कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ एक साथ फिल्म में नजर आएंगे, बल्कि इसके पहले भी दोनों फिल्म "हीरोपंती" का हिस्सा रह चुके हैं। अब एक बार फिर दोनों "गणपत" के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
टाइगर श्रॉफ के फर्स्ट लुक को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया, और अब टाइगर के बाद मेकर्स ने "गणपत" से कृति सेनन का भी लुक जारी कर दिया है, जो कि बेहद पॉवरफुल लग रहा है। पूजा एंटरटेनमेट के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर कृति के लुक को शेयर किया गया है। अभिनेत्री का लुक जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, "वह आग है, वह अनस्टॉप्बल है और मारने के लिए तैयार है। मिलिए जस्सी से। गणपत 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।"
कृति का एक्शन अंदाज जीत रहा लोगों का दिल
अभिनेत्री कृति सेनन की लुक की बात करें तो वह बेहद दमदार है। उनकी आंखों में एक अलग ही गुस्सा दिख रहा है। कृति के इस लुक को देख लग रहा है कि वह फिल्म में बेहद धमाकेदार एक्शन करते दिखने वाली हैं। मेकर्स ने तो कृति के नाम का भी खुलासा कर दिया है, वह फिल्म में जस्सी नाम का किरदार निभायेंगी। कृति के लुक पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहें हैं। वहीं कुछ तो अभी से ही इस फिल्म को सुपरहिट बता दे रहें हैं।
कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म "गणपत" का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है, पूजा एंटरटेनमेंट बैनर के तले फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। बताते चलें कि ये फिल्म 20 अक्टूबर यानी कि दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।