Lahore 1947 Movie में एक बार फिर नजर आएगी सनी देओल और आमिर खान की जोड़ी, जानिए फिल्म की कहानी
Lahore 1947 Movie Release Date: आमिर खान सनी देओल के साथ लेकर आ रहे है, लाहौर 1947, बता दे कि इससे पहले भी आमिर खान व सनी देओल कर चुके है, इन फिल्मों में काम..;
Lahore 1947 Movie Release Date: आमिर खान (Aamir Khan) और सनी देओल (Sunny Deol) की जोड़ी आपको एक बार फिर से देखने को मिलेगी। बता दे कि सनी देओल की अपकमिंग मूवी लाहौर 1947 आमिर खान के प्रोडक्शन के तले बन रही है। इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे। भले ही आमिर खान (Aamir Khan) सनी देओल के साथ किसी फिल्म में स्क्रीन पर नजर नहीं आएं हो, लेकिन ऑफ स्क्रीन दोनो ने इससे पहले भी साथ में काम किया है।
आमिर खान (Aamir Khan) की फैमिली पहले से ही फिल्मों से ताल्लुक रखती है। उनके अंकल नासिर हुसैन फिल्ममेकर थे। आमिर ने नासिर हुसैन को मंजिल-मंजिल में असिस्ट किया था। जिसमें सनी देओल लीड रोल में थे। इसके अलावा फिल्म जबरदस्त में भी आमिर खान ने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था।
सनी देओल मूवी लाहौर 1947 रिलीज डेट (Lahore 1947 Movie Kab Release Hogi)-
आमिर खान (Aamir Khan) ने हालहि में लापता लेडीज (Laapataa Ladies) में बतौर प्रोड्यूसर काम किया है। इस फिल्म की कहानी दर्शको को काफी पसंद आई है। इस फिल्म के बाद आमिर खान अब सनी देओल के साथ लाहौर 1947 में काम करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म की जबसे घोषणा हुई है, तबसे दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक है। बता दे कि लाहौर 1947 रिपब्लिक डे पर 2025 में रिलीज होगी।
लाहौर मूवी कास्ट (Lahore 1947 Movie Cast)-
लाहौर 1947 का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे है। तो वहीं फिल्म को प्रोड्यूस आमिर खान कर रहे है। फिल्म में सनी देओल, प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, अभिमन्यु सिंह व अली फजल मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा खबरें आ रही थी कि फिल्म में सनी देओल के बेटे करण देओल भी पिता के साथ नजर आएंगे।
लाहौर 1947 मूवी टीजर (Lahore 1947 Movie Teaser)-
सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 की अभी घोषणा की गई है। फिल्म का टीजर अभी तक रिलीज नहीं किया गया है। टीजर ( Lahore 1947 Teaser) से पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया गया जाएगा। इसलिए अभी बताया नहीं जा सकता है, कि फिल्म लाहौर 1947 का टीजर कब रिलीज होगा।
लाहौर 1947 मूवी ट्रेलर (Lahore 1947 Movie Trailer)-
फिल्म लाहौर 1947 का ट्रेलर (Lahore 1947 Trailer) कब रिलीज होगा यदि आपके मन में यहीं सवाल है, तो बता दे कि लाहौर 1947 का ट्रेलर फिल्म के रिलीज से 10-15 दिन पहले जारी किया जा सकता है। अभी तक इसके बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
`लाहौर 1947 मूवी रिव्यू (Lahore 1947 Movie Review)-
फिल्म लाहौर 1947 कैसी होगी इसके बारे में अभी रिव्यू करना थोड़ा जल्दबाजी होगी। लेकिन इतना कहा जा सकता है कि फिल्म में इतने बड़े-बड़े कलाकार काम कर रहे है, तो फिल्म की कहानी भी जबरदस्त होगी।
लाहौर 1947 मूवी की स्टोरी (Lahore 1947 Movie Story)-
सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 (Lahore 1947) की स्टोरी कैसी होगी। ये अभी बता पाना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन फिल्म के नाम से यहीं लगता है कि फिल्म भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित हो सकती है।