बर्थडे स्पेशल: सीनियर बच्चन का 76वां जन्मदिन आज, यहां जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें
मुंबई: महानायक व बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमित जी ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी नाम कमाया है। चूंकि, आज अमित का बर्थडे है, इसलिए आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसे रोचक बातें बताएंगे, जोकि आपको पता नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: #MeToo : चेतन भगत बोले- मैं उत्पीड़क नहीं, बदनाम किया जा रहा
यहां जानें अमित जी से जुड़ी रोचक बातें
- अमित जी के पास 12 लग्जरी गाड़ियां हैं। ये सभी गाड़ियां मंहगी हैं।
- आमतौर पर लोगों ये बात नहीं जानते होंगे कि अमिताभ बच्चन के 5 दुश्मन भी हैं।
- अमित जी पहले एशियन हैं, जिनका मोम का पुतला ‘मैडम तुसाद’ के म्यूजियम में रखा गया।
- अमित जी को ‘पद्म विभूषण’ जैसे सेकंड हाईएस्ट अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
- अमित जी को फ्रेंच गवर्नमेंट भी सम्मानित कर चुकी है। उन्हें फ्रेंच गवर्नमेंट द्वारा ‘Knight of the Legion of Honour’ का अवार्ड मिल चुका है।
- जब अमिताभ बच्चन अफगानिस्तान में ‘खुदा गवाह’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब अफगानिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति ने अमित जी की सिक्योरिटी के लिए अपने देश की आधी एयर फाॅर्स लगा दी थी। अमित जी की ये फिल्म अफगानिस्तान के इतिहास में आज तक सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है।
- अगर अमित जी एक्टर न होते तो वो इंजीनियर होते।
- अमिताभ बच्चन पहले आर्टिस्ट हैं, जिन्हें साल 1991 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जा चुका है।