BF के साथ लीजा ग्रीस में ले रही हैं BEACH का मजा, शेयर की PICS

Update: 2016-08-12 05:19 GMT

मुंबई: किसी भी सेलिब्रेटी के लिए बिजी शेड्यूल से बाहर निकल कर थकान मिटाने के लिए बाहर हॉलिडे पर जाना अच्छा ऑप्शन होता है। इसे सेलिब्रेटी एंजॉय के साथ फ्रेशनेश भी फील करते हैं।

वैसे थकान भरी जिंदगी में थकने से अच्छा हॉलिडे पर जाना है। सेलिब्रेटी तो अक्सर हॉलिडे पर जाते है।

इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन वीकेंड का मजा ले रही हैं। इस हॉलिडे की खास बात है कि इसमें उनके बॉयफ्रेंड भी साथ है।

लीजा ने अपनी हॉलि़डे की सारी पिक इंस्टाग्राम पर शेयर की और एक फोटो में लीजा अपने बॉयफ्रेंड की गोद में बैठी हैं।

लीजा ने रेड बिकनी से लेकर ग्रीस के बीच पर मस्ती करती हुई फोटो शेयर की है।

इससे पहले नरगिस फाखरी, बिपाशा बसु ने हॉलिडे एंजॉयमेंट की फोटो शेयर की थी।

आपको बता दें कि हाउसफुल-3 में लिसा अच्छी एक्टिंग कर अपनी पहचान बना चुकी है।

Tags:    

Similar News