Fashion 2 Movie: कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा की फिल्म फैशन का बनेगा सीक्वल, डायरेक्टर ने बताया
Fashion 2 Release Date: प्रियंका चोपड़ा और कगंना रनौत की फिल्म फैशन का बनेगा सीक्वल इसके बारे में खुद फैंशन मूवी के निर्माता ने कहा है, पढ़े पूरी खबर
Fashion 2 Movie Update: कगंना रनौत, प्रियंका चोपड़ा की फिल्म फैंशन बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म ने मॉडलिंग जगत की उस सच्चाई को उजागर किया। जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा। क्योंकि ये दुनिया जितनी खूबसूरत दिखाई देती है। उतनी है नहीं, ये फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। अब जाकर इसके सीक्वल को लेकर अपडेट सामने आया है। बता देकि प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत की फिल्म फैशन का सीक्वल बनेगा यानि फैशन 2
फैशन मूवी का बनेगा सीक्वल फैशन 2 (Fashion Movie Squeal Fashion 2 In Hindi)-
प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत की फिल्म फैशन का सीक्वल बनेगा। बता दे कि इस फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने किया था। तो वहीं Fashion फिल्म की सफलता के बाद लगातार ये खबरें आ रही थी कि फैशन फिल्म का सीक्वल (Fashion 2 Movie) आएगा। अब जाकर मधुर भंडारकर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे फैशन के सीक्वल के बारे में पूछा गया। तब उन्होंने इसके सीक्वल के बारे में बताया कि फैशन का सीक्वल यानि Fashion 2 जरूर बनेगा। इसके लिए काम शुरू है।
फैशन 2 कब रिलीज होगा (Fashion 2 Release Date In Hindi)-
मधुर भंडारकर से जब पूछा गया कि फैशन 2 कब आएगा। तो उन्होंने बताया कि फैशन 2 (Fashion 2 Movie) पर काम चालू है। लेकिन ये फिल्म कब फ्लोर पर आएगा अभी इसके बारे में उन्होंने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। लेकिन मधुर भंडाकर ने इतना कहा है कि Fashion की ही तरह Fashion 2 को भी काफी बेहतरीन बनाने की कोशिश करेंगे। तो वहीं Fashion 2 की कास्ट पर काम पूरा हो जाने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। देखने लायक होगा कि इस बार मधुर भंडारकर Fashion 2 में किन स्टार कास्ट को कास्ट करेंगे।