Anupam Kher के बाद ये पंजाबी सिंगर पहुंचा Maha Kumbh, संगम में लगाई डुबकी, वीडियो वायरल
Guru Randhawa In Maha Kumbh 2025: पंजाबी एक्टर और गायक गुरु रंधावा भी हाल ही में प्रयागराज पहुंचें और वहां पहुंचकर उन्होंने गंगा नदी में स्नान भी किया।;
Guru Randhawa In Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेला चल रहा है, जिसकी शुरुआत 13 फरवरी से हुई है। कुंभ में देश से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग गंगा मां के तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। आए दिन लाखों करोड़ों लोग संगम तट पर पहुंच कर गंगा जी स्नान कर रहें हैं, आम जनता के साथ ही कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी प्रयागराज में आयोजित कुंभ में आ रहे हैं, हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी गंगा में डुबकी लगाने के लिए कुंभ पहुंचे, उनके बाद अब एक और एक्टर कुंभ पहुंचकर गंगा नदी में स्नान किया, जी हां! हम जिस एक्टर की बात कर रहें हैं, वे गुरु रंधावा हैं।
गुरु रंधावा ने संगम में लगाई डुबकी
प्रयागराज इन दिनों चर्चाओं में है, दुनिया के कोने-कोने से लोग प्रयागराज आ रहें हैं, और संगम में स्नान कर मां गंगा का आशीर्वाद ले रहें हैं, वहीं अब पंजाबी एक्टर और गायक गुरु रंधावा भी हाल ही में प्रयागराज पहुंचें और वहां पहुंचकर उन्होंने गंगा नदी में स्नान भी किया। गुरु रंधावा ने खुद इस बात की जानकारी दी।
सिंगर ने थोड़ी देर पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने कुंभ विजिट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे गंगा जी में स्नान करते दिख रहें हैं। वीडियो के साथ ही गुरु रंधावा ने बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा, "प्रयागराज में मां गंगा में डुबकी लगातार भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, अपनी नई जर्नी की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद के साथ कर रहा हूं। हर हर गंगे।" गुरु रंधावा के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहें हैं, सिंगर की भक्ति और श्रद्धा देख फैंस उनकी तारीफ करते नाजी थक रहें हैं। पूरा कमेंट बॉक्स तारीफों से भर गया है।
गुरु रंधावा वर्कफ्रंट
गुरु रंधावा के गानों का जादू दुनिया भर में चलता है, लेकिन काफी लंबे समय से गुरु रंधावा लाइमलाइट से दूर हैं, उनका कोई गाना रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन वे बहुत ही जल्द एक पंजाबी फिल्म में नजर आएंगे, जिसका टाइटल Shaunki Sardar है। गुरु रंधावा की ये फिल्म 16 मई को रिलीज हो रही है।