Mahadev Ka Gorakhpur: रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर की कहानी साउथ फिल्मों जैसी
Mahadev Ka Gorakhpur Movie Release Date: रवि किशन की भोजपुरी फिल्म महादेव का गोरखपुर का धमाकेदार ट्रेलर हुआ ऑउट, जानिए फिल्म की रिलीज डेट;
Mahadev Ka Gorakhpur Trailer Out: रवि किशन (Ravi Kishan) की नई भोजपुरी फिल्म महादेव का गोरखपुर (Mahadev Ka Gorakhpur) का ट्रेलर ऑउट हो गया है। रवि किशन (Ravi Kishan) के फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों को साउथ फिल्मों के एक्शन की याद आ गई है। 3 मिनट 9 सेकेंड के ट्रेलर में रवि किशन का धासू अंदाज दिखा है। रवि किशन की इस फिल्म का जबसे एनाउंसमेंट हुआ है, तबसे फैंस को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था। फैंस का ये इंतजार खत्म हो चुका है और महादेव का गोरखपुर का धमाकेदार ट्रेलर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है। रवि किशन वैसे भी एक बेहतर अभिनेता है। यहीं वजह है कि रवि किशन बॉलीवुड, टॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों में काम कर चुके है। अब एक बार फिर से रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा की तरफ रूख कर लिया है जानिए कब रिलीज होगी फिल्म महादेव का गोरखपुर
महादेव का गोरखपुर ट्रेलर रिव्यू (Mahadev Ka Gorakhpur Trailer Review)-
अभी कुछ दिन पहले ही रवि किशन की फिल्म मामला लीगल है ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी। तो वहीं आमिर खान की फिल्म लापता लेडिज में पुलिस वाले का किरदार प्ले किया था। अब रवि किशन (Ravi Kishan) एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे है, जिसका नाम है महादेव का गोरखपुर फिल्म (Mahadev Ka Gorakhpur Movie) का ट्रेलर देख यहीं लग रहा है कि फिल्म में रवि किशन ने दो-दो किरदार प्ले किया है। और साउथ की फिल्मों की याद दिला रही है, फिल्म की कहानी
महादेव का गोरखपुर फिल्म की कहानी (Mahadev Ka Gorakhpur Movie Story)-
महादेव का गोरखपुर (Mahadev Ka Gorakhpur Movie) में रवि किशन पुलिस के वर्दी के साथ ही साथ गेरूए रंग के पोशाक में भी नजर आ रहे है। ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी जबरदस्त होने वाली है। जिसमें एक्शन के साथ भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा।
महादेव का गोरखपुर कब रिलीज होगी (Mahadev Ka Gorakhpur Movie Release Date)-
रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर 29 मार्च 2024 (Mahadev Ka Gorakhpur Kab Release Hogi) यानि अगले हफ्ते सिनेमाघरो में रिलीज होगी। यह भोजपुरी की पहली ऐसा फिल्म होगी जो पैन इंडिया के तहत बन रही और लगभग 150 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही महादेव का गोरखपुर अमेरिका में भी 12 सिनेमाघरो में रिलीज होगी।