#MeToo: जानें सलमान खान और उनके भाइयों पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पूजा मिश्रा के बारे में
मुंबई: #MeToo मूवमेंट में सलमान खान और उनके भाइयों पर रेप के आरोप लगे हैं। एक्ट्रेस पूजा मिश्रा ने सलमान खान और उनके दोनों भाइयों सोहेल और अरबाज पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। मॉडल रही पूजा ने कहा है कि ‘सुल्तान’ की शूटिंग के दौरान सलमान और उनके भाइयों ने उनका रेप किया। पूजा ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा, ‘सलमान, अरबाज और सोहेल ने एक बार नहीं कई बार उनका रेप किया।’
यह भी पढ़ें: #MeToo : सलमान खान और उनके भाइयों पर लगा गैंगरेप का आरोप
वहीं, पूजा मिश्रा को अब खान ब्रदर्स पर इस तरह का आरोप लगाना महंगा पड़ गया है क्योंकि पूजा को अब लोग ट्रोल कर रहे हैं और लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर लताड़ रहे हैं। यही नहीं, कुछ लोगों ने तो पूजा को उनके दिमाग का इलाज करवाने तक की सलाह दे दी है। चूंकि, #MeToo मूवमेंट के तहत पूजा ने सलमान, अरबाज और सोहेल पर रेप का आरोप लगाया है। इसलिए हम आपको बताएंगे कि आखिर पूजा शर्मा हैं कौन।
कौन हैं पूजा मिश्रा?
- पूजा पेशे से एक मॉडल, एक्ट्रेस और वीडियो जॉकी हैं।
- पूजा ‘मेरा दिल लेके देखो’ में एक आइटम नंबर कर चुकी हैं।
- UTV Bindass के ‘Big Switch’ में भी पूजा नजर आ चुकी हैं।
- पूजा मिश्रा बिग बॉस सीजन 5 में भी आई हैं। इस घर में वो 8 हफ्ते रही थीं।
- पूजा ने टॉक शो ‘Jab We Talk’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी।
- पूजा ने ‘दिल का रिश्ता’ मूवी से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।