बहुप्रतीक्षित फिल्म के लिए रानी मुखर्जी की मिडनाइट इन्वेस्टिगेशन

रानी मुखर्जी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मर्दानी 2' की शूटिंग शेड्यूल में व्यस्त हैं। हाल ही में रानी मुखर्जी ने देर रात की मुंबई सड़कों पर शूटिंग की और उनके लुक से मालूम;

Update:2019-04-10 19:13 IST

मुंबई: रानी मुखर्जी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मर्दानी 2' की शूटिंग शेड्यूल में व्यस्त हैं। हाल ही में रानी मुखर्जी ने देर रात की मुंबई सड़कों पर शूटिंग की और उनके लुक से मालूम चल रहा है कि वे फिल्म में कोई गहरी इंवेस्टिगेशन कर रही हैं। अपनी घोषणा के बाद से ही यह प्रोजेक्ट जबरदस्त चर्चा में है और इसकी हर तस्वीर 'मर्दानी 2' के प्रति उत्सुकता को और बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें.....फिल्म ‘PM नरेंद्र मोदी’ पर EC ने लोकसभा चुनाव तक लगाई रोक

रानी ने सुपरहिट प्रीक्वल 'मर्दानी' में एक उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया था, जिसमें उन्होंने एक बाल तस्करी रैकेट के किंगपिन का पर्दाफाश किया था। अब इसके सीक्वल में वे फिर से शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में दिखेंगी जो अब एक पुलिस अधीक्षक हैं। इसमें शिवानी एक 21 साल के निर्दयी खलनायक के साथ एक खतरनाक लड़ाई करती नजर आएंगी जो दया करना बिल्कुल भी नहीं जानता है।

यह भी पढ़ें......अमिताभ बच्चन की द्विभाषी फिल्म का नाम होगा ‘तेरा यार हूं मैं’

आदित्य चोपड़ा निर्मित यह फिल्म ब्लॉकबस्टर 'हिचकी' के बाद रानी की अगली रिलीज होगी। मर्दानी 2 इस सीक्वल की पहली फिल्म मर्दानी के लेखक गोपी पुथ्रान के निर्देशन में बन रही है।

Tags:    

Similar News