Mirzapur Season 3 Trailer: मिर्जापुर 3 में कालीन भैया व गुड्डू पंडित की लड़ाई क्या नया मोड़ लेगी ?

Mirzapur Season 3 Trailer: मिर्जापुर सीजन 3 वेबसीरीज का लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, जानिए क्या होगा इस बार नया...;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-03-06 14:55 IST

Mirzapur Season 3 Trailer

Mirzapur Season 3 Update: मिर्जापुर का पहला व दूसरा पार्ट सुपर-डुपर हिट रहा था। जिसके बाद दर्शक मिर्जापुर सीरीज की तीसरी कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चलिए आज हम आपको बताते है, कि मिर्जापुर सीजन 3 की कहानी में इस बार क्या खास होगा और यह कब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी इससे जुड़े सारे अपडेट

Mirzapur Season 3 Release Date (मिर्जापुर सीजन 3 कब आएगा)-

पहले मिर्जापुर सीजन 3 की पहले  2023 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को लेकर नई अपडेट आई है, जो जल्द ही स्ट्रीमिंग की ओर इशारा कर रही है। रिपोर्ट्स की माने तो, मार्च 2024 के आखिरी हफ्ते में Mirzapur Season 3 रिलीज होगी। हालांकि, प्राइम वीडियो की तरफ से अभी तक किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Mirzapur Season 3 Trailer Release Date (मिर्जापुर सीजन 3 ट्रेलर रिलीज डेट)-

मिर्जापुर सीजन 2 में कालीन भैया व गुड्डू पंडित के बीच जंग दिखाई गई थी। नए सीजन में कहानी एक दिलचस्प मोड़ लेने वाली है। मिर्जापुर सीजन 3 का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें, तो मिर्जापुर 3 (Mirzapur Season 3) की शूटिंग व पोस्ट प्रोडक्शन का काफी काम हो चुका है। यानी मेकर्स अब मिर्जापुर 3 (Mirzapur Season 3 Teaser) का टीजर व ट्रेलर रिलीज करने की तैयारी कर रहे है। 

Mirzapur Season 3 Cast (मिर्जापुर सीजन 3 कास्ट)-

 मिर्जापुर सीजन 3 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और रसिका दुग्गल व अन्य किरदार नजर आएंगे।

Mirapur Season 3 Review (मिर्जापुर सीजन 2 रिव्यू)-

मिर्जापुर सीजन 3 एक क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज है। जोकि Amezon Prime Video पर आ रही है और यह रचनाकारों व लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के बीच एक सतत साझेदारी है। मिर्जापुर सीजन 3 के अगामी एपिसोड अपराध श्रृंखला की दुनिया की एक रोमांचक कहानी है। मिर्जापुर की कहानी में सबसे अहम किरदार अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया है, जो उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में माफिया डॉन व कालीन के बड़े व्यापारी है। इस साफ-सुथरे दिखने वाले कालीन के बिजनेस के आड़ में कालीन भैया दो नंबर का काम करते है। जिसमें वो कट्टा व बम बनाने से लेकर सप्लाई तक का काम करते है।

Mirapur Season 3 Story ( मिर्जापुर 3 की कहानी क्या है)

मिर्जापुर में कालीन भैया की गुड्डू पंडित से तगड़ी दुश्मनी है, जो कभी उनके लिए काम करता था। ये दुश्मनी तब शुरू हुई जब इश्क के चक्कर में कालीन भैया के इकलौते बेटे मुन्ना भैया ने गुड्डू पंडित के भाई बबलू पंडित की हत्या कर दी। जिसके बाद बौखलाया हुआ गुड्डू बदला लेने निकल पड़ता है। ये लड़ाई अब मिर्जापुर की गद्दी पर राज करने तक बढ़ गई है। 

मिर्जापुर 2 में पावर पाने के इस खूनी खेल में कालीन भैया के वारिस यानी मुन्ना भैया की जान पर बन आई थी। अब मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3) का लोग इसलिए इंतजार कर रहे है। क्योकि उनको जानना है कि इसके आगे की कहानी क्या नया मोड़ लेकर आएगी।

Tags:    

Similar News