Mirzapur Season 3 Trailer Out: मिर्जापुर सीजन 3 का भौकाली ट्रेलर जारी, पता चल गई कहानी

Mirzapur Season 3 Trailer Review: प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब-सीरीज Mirzapur Season 3 का आज भौकाली ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जानिए कैसा है ट्रेलर

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-06-20 09:11 GMT

Mirzapur Season 3 Trailer Review 

Mirzapur Season 3 Trailer Out: ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे चर्चित सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। उनका ये इंतजार अब खत्म हो चुका हैं। क्योकि Prime Video द्वारा Mirzapur Season 3 के रिलीज डेट के साथ ही उसका टीजर भी रिलीज किया गया है। जिसके बाद Mirzapur Season 3 के दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। जब मिर्जापुर 3 का टीजर इतना धमाकेदार है। तो मिर्जापुर सीजन 3 का ट्रेलर कितना भौकाली होगा, यही वजह है कि मिर्जापुर 3 (Mirzapur Season 3 Prime Video) के दर्शकों को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। अब जाकर मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3 Trailer ) का ट्रेलर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है। चलिए जानते हैं कैसा है ट्रेलर

मिर्जापुर सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज (Mirzapur Season 3 Trailer Review In Hindi)-

मिर्जापुर सीजन 3 को पहली बार Prime Video द्वारा 2018 में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद एक्सपर्ट ने अंदाजा लगा दिया कि Mirzapur Web Series एक धमाकेदार वेब-सीरीज बनने वाली है। पंकज त्रिपाठी, रश्किा दुग्गल, अली फजल, विक्रांत मैसी, दिव्येंदु शर्मा, विजय वर्मा और अन्य स्टार की एक एक्शन थ्रिलर वेब-सीरीज है। तो वहीं मिर्जापुर वेब-सीरीज का दूसरा सीजन 2021 में लॉच किया था। जो कि अपने पीछे कई सारे सवालों को छोड़ गया था। जिसका इंतजार दर्शकों को लंबे समय था। अब जाकर मेकर्स ने मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट का अनॉउंसमेंट कर दिया हैं। जिन सवालों का जवाब Mirzapur Season 3 Web Series में मिलने वाला हैं। मिर्जापुर सीजन 3 का इंतजार हुआ खत्म आज प्राइम वीडियो ने बता दिया की मिर्जापुर सीजन 3 का ट्रेलर (Mirzapur Season 3 Trailer) Prime Video पर  रिलीज कर दिया है।  

Full View

मिर्जापुर सीजन 3 में क्या नया देखने को मिलने वाला है (Mirzapur Season 3 Story In Hindi)-

मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3 Story) में दर्शकों को काफी सारे शॉकिंग ट्वीस्ट देखने को मिलने वाले हैं। क्योंंकि जहाँ इस बार सीजन में मुन्ना भैया और बापू जी मौत हो गई हैं। तो वहीं कालीन भैया का साम्राज्य खत्म करने के बाद गुड्डू पंडित सोच रहे हैं कि मिर्जापुर की गद्दी पर अब उनका राज होगा। लेकिन ऐसा नहीं होने वाला हैं, मिर्जापुर की गद्दी का असली हकदार यानि कालीन भैया जोकि एक घालय शेर के रूप में वापसी करने को तैयार हैं। तो वहीं मुन्ना भैया की पत्नी ने राजनीति में कदम रख लिया है। इसके साथ ही त्यागी भी इस बार भरपूर जोश के साथ तैयार हैं। तो वहीं Mirzapur Season 3 में कुछ नए किरदारों की भी एंट्री हुई हैं। जोकि इस बार Mirzapur Season 3 को और भी ज्यादा मजेदार बनाने वाले हैं। कुल मिलाकर इस बार Mirzapur Season 3 में एक से बढ़कर एक ट्वीस्ट दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। 

Tags:    

Similar News