Mirzapur Season 3 Release Date: गुड्डू भैया ने वीडियो शेयर कर बताया मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट

Mirzapur Season 3 Release Date: मिर्जापुर सीजन 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. अब जाकर अली फैजल यानी गुड्डू भैया ने बताया मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट के बारे में;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-06-08 16:25 IST

Mirzapur Season 3 Release Date 

Mirzapur Season 3 Update: पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) Prime Video द्वारा रिलीज कर दी गई है। दर्शकों को पंचायत सीजन 3 पसंद भी काफी ज्यादा आ रही हैं। तो वहीं अब दर्शकों को मिर्जापुर के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। बता दे कि मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3) को लेकर हर रोज मेकर्स किसी ना किसी प्रकार का अपडेट साझा कर रहे हैं। पहले ऐसी खबरें आ रही थी। पंचायत सीजन 3 से पहले मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3) रिलीज किया जाएगा। लेकिन हुआ इसके बिल्कुल विपरीत पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) पहले ही रिलीज कर दी गई। तो वहीं अब जाकर Prime Video द्वारा मिर्जापुर सीजन 3 के रिलीज डेट को लेकर एक नए गेम की शुरूआत की गई है। तो वही आज अली फैजल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट के बारे में बताया. चलिए जानते हैं, कब रिलीज होगी मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3)

अली फ़ज़ल ने बताया कब रिलीज होगी मिर्ज़ापुर सीजन 3 (Ali Faisal Told Mirzapur Season 3 Release Date)-


 मिर्जापुर(Mirzapur 3 Release Date) के गुड्डू भैया यानी अली फजल द्वारा एक वीडियो शेयर(Ali Faisal Instagram) किया गया है. वीडियो में एक्टर एक कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वे पहले डेट, डेट, डेट कहते हैं और फिर हंसते हुए बोलते हैं, " डेट खोजने आए हो ना, डेट मिल जाएगी हम भी यही सोचे थे. ये जो दिमाग वाले लोग है ना पीछे, ये पहले खिलाएंगें...फिर घुमाएंगें, फिर तड़पाएंगें. फिर हमारी पेशी होगी कुछ दिनों में और वहां होगी फेस टू फेस बात... फिर मचेगा भौकाल. " इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, " आ रहे हैं ना पेशी में डेट पता लगाने?"

मिर्जापुर सीजन 3 कब रिलीज होगी (Mirzapur Season 3 Release Date In Hindi)-

 प्राइम वीडियो ने मिर्जापुर सीजन 3 से पहले Panchayat Season 3 रिलीज करके सबको सरप्राइज कर दिया। हर एक मीडिया चैनल द्वारा यही संभावना लगाई जा रही थी कि पंचायत सीजन 3 दिसंबर में रिलीज होगी। उससे पहले Prime Video पर मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3 Release Hoga) रिलीज होगी। लेकिन मेकर्स ने इसके बिल्कुल विपरीत किया। लेकिन अब जाकर Prime Video द्वारा पंचायत सीजन 3 के रिलीज डेट को लेकर जिस तरह से लौकी वाला गेम खेला गया था। उसी तरह से मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3) के रिलीज डेट को लेकर भी एक गेम की शुरूआत की है

बता दे कि मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3) के रिलीज डेट को लेकर Prime Video द्वारा कखगघ वर्णमाला वाले गेम की शुरूआत की है। हर रोज Prime Video एक वर्णमाला से रिलीज डेट के बारे में दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहा है। आज Prime Video ने गुड्डू भैया का पोस्टर जारी करते हुए लिखा- "ठहरिए बस कुछ दिन और", जिसका मतलब हुआ की मेकर्स जल्द ही मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3 Kab Tak Aaegi) के रिलीज डेट पर से पर्दा उठाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्टस कि माने तो मिर्जापुर सीज़न 3 जुलाई के पहले सप्ताह में  (Mirzapur Season 3 Release Date) में रिलीज़ होने वाला है। अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण इसे देरी से रिलीज़ किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News