मैक्सिको की एंड्रिया मेजा बनीं Miss Universe, टॉप-5 में भारत को मिली जगह

दुनिया भर की सुंदरियों को पछाड़ते हुए मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Ashiki
Update: 2021-05-17 07:20 GMT

मेक्सिको की एंड्रिया मेज़ा के सिर सजा ताज (फोटो: ट्विटर)

फ्लोरिडा: मिस यूनिवर्स 2020 (Miss Universe 2020) प्रतियोगिता के विनर का एलान हो गया है। मैक्सिको (Mexico) की ब्यूटी क्वीन एंड्रिया मेज़ा ने मिस यूनिवर्स 2020 का ताज अपने नाम किया है। बता दें, इस बार मिस यूनिवर्स समारोह का आयोजन फ्लोरिडा में हुआ, जहां पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी ने एंड्रिया मेज़ा को मिस यूनिवर्स 2020 का ताज पहनाया।

पेशे से इंजीनियर हैं एंड्रिया मेज़ा

आपको बता दें कि एंड्रिया मेज़ा मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली तीसरी मैक्सिकन महिला बन गई हैं। मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा मॉडल होने के साथ ही एक इंजीनियर भी हैं। 26 साल की एंड्रिया का जन्म Chihuahua City में 13 अगस्त 1994 में हुआ था। वह 2017 में सॉफ्ट वेयर एंजीनियर के तौर पर ग्रेजुएट हुईं।

टॉप 5 में भारत को मिली जगह

मिस यूनिवर्स 2020 (Miss Universe 2020) की प्रतियोगिता में भारत की एडलाइन कैस्टेलिनो (Adline Castelino) ने भी टॉप 5 में जगह बनाई, लेकिन जीत के नजदीक आकर भी वह मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम नहीं कर सकीं। वो फोर्थ रनरअप रहीं। इसके अलावा मिस यूनिवर्स 2020 की फर्स्ट रनरअप मिस ब्राजील जूलिया गामा, मिस पेरू जेनिक मैकेटा इस प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर रहीं।  

Tags:    

Similar News