Miss Universe 2024: भारत की रिया सिंघा का टूटा सपना, जानिए कौन बना मिस यूनिवर्स 2024
Miss Universe 2024: डेनमार्क की Victoria Kjaer ने मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब जीत लिया है|;
Miss Universe 2024: मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रांड फिनाले आज मैक्सिको में हुआ, बता दें कि मिस यूनिवर्स बनने के लिए करीब 125 देशों से प्रतियोगी ने इसमें हिस्सा लिया था, और अब रिजल्ट सबके सामने आ चुका है, जी हां! मिस यूनिवर्स का ताज किसी के सिर सज चुका है, जिसने मिस यूनिवर्स 2024 का ताज जीता है, उनका नाम Victoria Kjaer है, जो कि डेनमार्क की हैं। Victoria Kjaer ने मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब जीत लिया है, जैसे ही अनाउंस किया गया कि Victoria Kjaer मिस यूनिवर्स बन चुकीं हैं, उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा, वहीं अब सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाईयां भी देने में जुट चुके हैं।
Victoria Kjaer के सिर सज मिस यूनिवर्स 2024 का ताज
मैक्सिको में हुए 73 मिस यूनिवर्स कंपटीशन का रिजल्ट सामने आ चुका है, Victoria Kjaer के सिर मिस यूनिवर्स 2024 का ताज सजा, उन्होंने 125 देशों से आए सभी कंटेस्टेंट्स को हराकर यह तमगा जीता है। बता दें कि भारत की रिया सिंघा ने भी मिस यूनिवर्स 2024 में पार्टिसिपेट किया था, लेकिन उनका मिस यूनिवर्स बनने का सपना अधूरा रह गया। रिया सिंघा को लेकर उम्मीद थीं कि वे मिस यूनिवर्स का खिताब जीत सकती हैं, क्योंकि उन्होंने खुद को इस तरह से प्रेजेंट किया था कि उनकी जमकर चर्चा भी हो रही थी।
जानकारी के लिए बता दें कि मेक्सिको में हुए मिस यूनिवर्स के ग्रांड फिनाले से पहले रिया सिंघा एक बेहद ही शानदार अटायर में नजर आईं थीं, उन्होंने गोल्डन बर्ड बनकर सारी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था, उनके इस आउटफिट की जमकर चर्चा हुई थी, क्योंकि उन्होंने भारत को सोने की चिड़िया के रूप में अपने आउटफिट के जरिए रिप्रेजेंट किया था।
टॉप 2 में पहुंचें थे ये दो प्रतियोगी
भारत की रिया सिंघा ने टॉप 30 में अपनी जगह बना ली थी, लेकिन टॉप 12 में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। वहीं टॉप 5 में जिन प्रतियोगी ने अपनी जगह बनाई थी वह हैं - Suchata Chuangsri, Ileana Marquez, Victoria Kjaer, Maria Fernanda, Chidimma Adetshina। वहीं इन पांचों प्रतियोगी में जो टॉप 2 में अपनी जगह बना पाया, वो हैं Victoria Kjaer और Chidimma Adetshina, वहीं विनर बनीं Denmark की Victoria Kjaer।