Mothers-Day 2020: मां पर फिल्माएं इन बॉलीवुड गानों को सुनकर हो जाएंगे इमोशनल
मां' हर किसी के जीवन में ऐसा वजूद है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मदर्स डे के मौके पर आज की इस रिपोर्ट में हमने बॉलीवुड के कुछ ऐसे गानों को शामिल किया है, जिससे सुनने के बाद आप एक बार जरूर इमोशनल हो जाएंगे और आपको अपने बचपन के दिन याद आ जाएंगे।;
मुंबई 'मां' हर किसी के जीवन में ऐसा वजूद है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मदर्स डे के मौके पर आज की इस रिपोर्ट में हमने बॉलीवुड के कुछ ऐसे गानों को शामिल किया है, जिससे सुनने के बाद आप एक बार जरूर इमोशनल हो जाएंगे और आपको अपने बचपन के दिन याद आ जाएंगे।
�
�
�
तूझे सब है पता मेरी मां...' ये गाना फिल्म 'तारे जमीन पर' का है। इस गाने को देखने के बाद जिन लोगों ने अपना बचपन हॉस्टल या बोर्डिंग में बिताया है, उन्हें अपने दिन याद आ जाएंगे।
'ये बंधन तो प्यार का बंधन है...' ये गाना फिल्म 'करन अर्जुन' है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी अपने मां के हाथ से खाया हुआ खाना याद आ जाएगा।
�
पास बुलाती है कितना रुलाती है मां...ये गाना सुनकर आप खुद को नहीं रोक पाएंगे।
�
'जब चोट कभी मेरे लग जाती थी...' ये गाना फिल्म 'यारियां' का है। ये गाना सुनकर आपको जरूर अपनी लाइफ का वो दिन याद आ जाएगा जब कभी आपको चोट लगी हो या आप बीमार हुए हों तो सबसे ज्यादा ख्याल मां ने ही रखा था।
�
इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी अपने मां की याद आ जाएगा।
तू कितनी अच्छी है... 'तू कितनी अच्छी है...' ये गाना फिल्म 'राजा और रंक' का है।
�
�
लुक्का छिपी बहुत हुई...' ये गाना फिल्म 'रंग दे बसंती' का है। जरा सोचिए जो लोग बॉर्डर पर हमारे देश की रक्षा करते हैं, उनकी मां को हर वक्त यही आस रहती होगी कि उसका बेटा जीता-जागता उसके सामने आए।