Mr & Mrs Mahi Advance Booking: मिस्टर एंड मिसेज माही बॉक्स ऑफिस पर करेगी ताबतोड़ कलेक्शन
Mr & Mrs Mahi Advance Booking Report: मिस्टर एंड मिसेज माही की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, चाहिए जानते हैं कि एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद कितने टिकट बिके;
Mr. & Mrs. Mahi Advance Booking Report: राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। Mr & Mrs Mahi की रिलीज से पहले निर्माताओं ने फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की, जिसमें कई साड़ी बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की। 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की स्पेशल स्क्रीनिंग सोमवार की शाम को मुंबई के जुहू के एक थिएटर में की गई है। जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ-साथ करण जौहर, खुशी कपूर और अन्य हस्तियां स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' (Mr. & Mrs. Mahi Movie) की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। चलिए जानते हैं कि अब तक कितने टिकट बिक चुके हैं।
मिस्टर एंड मिसेज माही एडवांस बुकिंग शुरू (Mr & Mrs Mahi Advance Booking Report)-
Mr. & Mrs. Mahi Movie के टिकट बिक्री शुरू होने के 6 घंटे के भीतर शीर्ष 3 राष्ट्रीय श्रृंखलाओं - पीवीआरइनॉक्स और सिनेपोलिस - में 5300 टिकट बेचे हैं।
- पीवीआरइनॉक्स: 3200 टिकट
- सिनेपोलिस: 2100 टिकट
- कुल: 5300 टिकट
मिस्टर एंड मिसेज माही पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Mr & Mrs Mahi Box Office Collection Day 1)-
राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिस तरह से फिल्म की टिकट बिक रहे हैं.उसको देखते हुए यही कहते हैं कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खास कलेक्शन करेगी.यदि हम के पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अनुमान लगाए तो फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 4-5 करोड़ (Mr & Mrs Mahi Collection Day 1) के बीच कलेक्शन कर सकती है।
मिस्टर एंड मिसेस माही कास्ट (Mr. & Mrs. Mahi Cast)-
मिस्टर एंड मिसेस माही (Mr. & Mrs. Mahi) करण जौहर (Karan Johar) के बैनर तले बनी हुई फिल्म है। जिसमें राजकुमार राव व जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में अभिषेक बनर्जी, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब और पूर्णेंदु भट्टाचार्य भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। मिस्टर एंड मिसेज माही का निर्देशन शरण शर्मा द्वारा किया गया है।