Mukesh Ambani Video: मुकेश अंबानी के परिवार ने रतन टाटा के अंतिम संस्कार में की गई अपनी गलती सुधारी
Ambani Family On Ratan Tata Video Viral: अंबानी फैमिली जिस वजह से हुई थी रतन टाटा के अंतिम दर्शन में ट्रोल अब सुधारी उस गलती को सामने आया वीडियो;
Mukesh Ambani Video: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत के सबसे बड़े उद्योगपति में से एक हैं। जिसकी वजह से वो सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। इसके अलावा Ambani Family हमेशा लाइमलाइट में रहती है। उनका बॉलीवुड से लेकर हर एक क्षेत्र से जुड़े सितारों से उनका अच्छा-खासा संबंध हैं। जिसकी वजह से उनका परिवार और भी ज्यादा चर्चाओं में बना रहता है। आपको सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार से जुड़ा हर रोज कोई ना कोई वीडियो या खबर देखने को मिल जाएगा। हाल हि में देश के सबसे बड़े उद्योगपति और समाजसेवी रतन टाटा जी (Ratan Tata) का निधन हो गया। जिसमें मुकेश अंबानी अपने परिवार(Ambani Family) के साथ गए थे। जहाँ उनके परिवाल वालों ने कुछ ऐसा किया था। जिसकी वजह से वो ट्रोल हो गए थे। अब जाकर उन्होंने रतन टाटा के लिए किया इतना बड़ा काम
अंबानी परिवार ने दिया रतन टाटा को श्रद्धांजलि सामने आया वीडियो (Mukesh Ambani And Ambani Family Give Tribute Ratan Tata Video)-
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनका पूरा परिवार रतन टाटा जी के अंतिम दर्शन के लिए गया हुआ था। जहाँ पर अंतिम दर्शन के समय नीता अंबानी, आकाश अंबानी और ईशा अंबानी का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें इन तीनों को मुस्कुराते हुए देखा गया। जिसके बाद नेटिजन्स ने अंबानी परिवार की इस हरकत पर जमकर उन्हें ट्रोल किया था। तो वहीं अब जाकर Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी के बाद अंबानी परिवार ने देश की संस्कृति से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। जिसका आयोजन जामनगर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बच्चन परिवार (Bachchan Famiily) समेंत बॉलीवुड जगत और अन्य क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हुए हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान Neeta Ambani ने भारत के सबसे उदार बिजनेसमैन जिन्होंने खुद से ज्यादा अपने देश के बारे में सोचा, जिनका जैसा नाम था वैसा ही उनका काम भी था। हम बात कर रहे हैं रतन टाटा जी की जिनके निधन से भारत को ही नहीं पूरी दुनिया को एक भारी नुकसान हुआ है। उनको इस कार्यक्रम में श्रंद्धाजंलि दी है। जिसका वीडियो इस कार्यक्रम से सामने आया है। जैसा कि आप देख सकते हैं।