Mumbai Cruise Drug Case: निर्माता इम्तियाज़ खत्री का आ रहा ड्रग पार्टी में नाम, जाने कौन हैं ये

Mumbai Cruise Drug Case: निर्माता इम्तियाज़ खत्री की भी मुम्बई क्रूज ड्रग केस में संलिप्तिती थी। इसी के चलते उन्हें ज़रूरी पूछताछ को लेकर एनसीबी कार्यालय बुलाया गया है।;

Report :  Rajat Verma
Published By :  Monika
Update:2021-10-09 12:35 IST

निर्माता इम्तियाज़ खत्री (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Mumbai Cruise Drug Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े क्रूज ड्रग पार्टी केस (cruise drug party case) मामले में निर्माता इम्तियाज़ खत्री (Producer Imtiaz Khatri) को एनसीबी दफ्तर तालाब किया गया है। हाल ही में मुम्बई के बांद्रा में एनसीबी अधिकारियों ने निर्माता इम्तियाज़ खत्री के घर और दफ्तर पर छापेमारी की थी (Imtiaz Khatri ke ghar chapemari) । शुरुआती जाँच में मालूम चला है कि निर्माता इम्तियाज़ खत्री की भी मुम्बई क्रूज ड्रग केस में संलिप्तिती थी। इसी के चलते उन्हें ज़रूरी पूछताछ को लेकर एनसीबी कार्यालय बुलाया गया है।

जानें कौन हैं निर्माता इम्तियाज़ खत्री और उनसे जुड़े पुराने मामले (kaun hai Imtiaz Khatri)

इम्तियाज़ खत्री मुम्बई के एक प्रख्यात बिल्डर के बेटे हैं। इम्तियाज़ खत्री की बॉलीवुड में भी काफी जान पहचान। खास तौर पर इम्तियाज़ खत्री सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले (sushant singh rajput case) के चलते चर्चा में आए, जब सुशांत की पुरानी मैनेजर श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने इम्तियाज़ पर सुशांत मामले में ड्रग सप्लाई करने को लेकर इल्ज़ाम लगाए थे। श्रुति मोदी ने पूछताछ के दौरान सीबीआई अधिकारियों को यह जानकारी उनके वकील ने दी । कहा कि इम्तियाज़ खत्री ने ही सुशांत को ड्रग सप्लाई की थी।

इस विषय पर मीडिया से मुखातिब होते हुए श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने कहा था कि इम्तियाज़ खत्री बॉलीवुड में कई कलाकारों को ड्रग सप्लाई करता है। अपने पिता के रसूख के चलते उसकी राजनैतिक लोगों और मंत्रियों पर भी अच्छी पकड़ है। साथ ही अशोक ने आगे कहा था कि इम्तियाज़ एक ऐसे परिवार से आते हैं जिनपर महाराष्ट्र सिंचाई घोटाले में नाम शामिल है। इम्तियाज़ के नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) से भी अच्छे सम्बंध हैं।

निर्माता इम्तियाज़ खत्री (फोटो : सोशल मीडिया ) 

इम्तियाज़ वास्तविक पेशे से बिल्डर (Imtiaz Khatri Builder)

जानकारी के मुताबिक इम्तियाज़ वास्तविक पेशे से बिल्डर  हैं और इनकी आईएनके इंफ्रास्ट्रक्चर (INK Infrastructure) नाम की बिल्डिंग निर्माण कंपनी है। साथ ही इम्तियाज़ वीवीआईपी यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट कंपनी (VVIP Universal Entertainment Company) नामक कंपनी के मालिक और निर्माता भी हैं। इम्तियाज़ खत्री ने अपने बैनर तले मराठी-ड्रामा फ़िल्म " Hyadandar, हृदयांतर " का निर्माण किया है, जिसका निर्देशन विक्रम फडनिस ने किया था। इम्तियाज़ खत्री को अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में बड़े-बड़े बॉलीवुड अभिनेताओं और सितारों के साथ देखा जाता रहा है।

मुम्बई क्रूज ड्रग पार्टी के बारे में जानकारी देते हुए मुम्बई ज़ोन एनसीबी निदेशक समीर वानखड़े ने कहा कि-"एनसीबी और अभियोजन पक्ष (Prosecution) मामले को तार्किक निष्कर्ष (logical conclusion) पर ले जाने की कोशिश करेंगे और हमारी तरफ से केस बहुत ही मजबूत है।"

Tags:    

Similar News