My Name is Loh Kiwan Review: एक शरणार्थी की इमोशनल जर्नी जीत लेगी आपका दिल

My Name is Loh Kiwan Review: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर बहुत जल्द कोरियाई ड्रामा 'माई नेम इज़ लोह किवान' रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म?

Written By :  Ruchi Jha
Update:2024-02-29 14:16 IST

My Name is Loh Kiwan Review (Image Credit: Social Media)

My Name is Loh Kiwan Review: पिछले कुछ समय से के-ड्रामा लोगों की पहली पसंद बन गया है। भारत में भी के-ड्रामा वेब सीरीज और फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। लोगों में कोरियन स्टार्स के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब हिंदी भाषा में भी कोरियाई फिल्म रिलीज होने लगी है। इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'माई नेम इज़ लोह किवान' को लेकर भी काफी चर्चा है। हाल ही में, फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है और अब फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए जान लेते हैं कैसी है ये कोरियाई फिल्म?

'माई नेम इज़ लोह किवान' रिव्यू (My Name is Loh Kiwan Review in Hindi)

फिल्म लोह किवान पर आधारित है, जिसका किरदार एक्टर सोंग जोंग-की ने निभाया है। लोह किवान एक उत्तर कोरियाई दलबदलू है और वो अपनी मां के साथ बेल्जियम में एक नया जीवन स्थापित करने का प्रयास कर रहा है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक शरणार्थी को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिल्म के सभी कलाकारों ने अपने किरदार का बखूबी निभाया है। फिल्म में आपको भरपूर इमोशन और रोमांस देखने को मिलने वाला है। फिल्म में हर एक सीन को काफी खूबसूरती से दर्शाया गया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी। खासकर उन लोगों को जिन्हें के-ड्रामा देखना काफी पसंद है।


'माई नेम इज़ लोह किवान' कास्ट (My Name is Loh Kiwan Cast)

फिल्म की कास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में कोरियाई अभिनेता सोंग जोंग-की और चोई सुंग-यून मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि सॉन्ग जोंग-की को 'विन्सेन्ज़ो' और 'डिसेन्डेंट्स ऑफ द सन' जैसे लोकप्रिय के-ड्रामा में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पहचान जाता है। भारत में भी सोंग जोंग-की के ड्रामा को काफी पसंद किया जाता है। वहीं दूसरी ओर चोई सुंग-यूं 'जेंटलमैन' और 'स्टार्ट-अप' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं।


कब रिलीज होगी 'माई नेम इज़ लोह किवान'? (My Name is Loh Kiwan Release Date)

'माई नेम इज़ लोह किवान' दक्षिण कोरियाई लेखक चो हे-जिन के साल 2019 उपन्यास 'आई मेट लोह किवान' पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। वहीं अब फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 1 मार्च 2024 को रिलीज किया जाएगा। अब देखना यह है कि ट्रेलर की तरह फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है या नहीं?

Full View


Tags:    

Similar News