Naagin 7 Update: नागिन 7 में नागिन की भूमिका निभाएंगी बिग बॉस 18 की ये कंटेस्टेंट सामने आया पोस्टर

Naagin 7 Mein Kon Hai: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 में इस बार नागिन बनेंगी बिग बॉस 18 की ये कंटेस्टेंट;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-11-02 11:17 IST

Bigg Boss 18 Fame Contestants In Naagin 7

Naagin 7 Update: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। नागिन 6 को खत्म हुए एक साल का समय हो चुका है लेकिन अभी तक नागिन सीजन 7 नहीं आया है। नागिन टीवी जगत का सबसे फेमस टीवी सीरियल है। हर साल दर्शकों को नागिन टीवी सीरियल का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन इस साल एकता कपूर ने दर्शकों को काफी लंबा इंतजार कराया है। बिग बॉस से पहले नागिन का नया सीजन शुरू हो जाता था। लेकिन इस बार Bigg Boss 18 को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक नागिन टीवी सीरियल आया नहीं है। चलिए जानते हैं नागिन 7 (Naagin 7) से जुड़े ताजा अपडेट के बारे में 

नागिन सीजन 7 में नजर आएंगी बिग बॉस 18 फेम कंटेस्टेंट (Bigg Boss 18 Fame Contestants In Naagin 7)-

नागिन सीजन 7 का प्रोमो तो एकता कपूर ने नागिन 6 के अंतिम एपिसोड में ही कर दिया था। लेकिन एकता कपूर ने ये नहीं बताया था कि नागिन सीजन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस नागिन का किरदार प्ले करेगी या फिर नागिन सीजन 7 कब आएगा और कौन-सी एक्ट्रेस नागिन का किरदार प्ले करेगी। यही वजह है कि दर्शकों को हर रोज Naagin 7 से जुड़े अपडेट का इंतजार रहता है। नागिन 7 (Naagin 7) में नागिन के किरदार के लिए कई सारी एक्ट्रेस ाक नाम सामने आ चुका है। जिसमें से सबसे ज्यादा चर्चे में प्रियंका चाहर चौधरी रही हैं। लेकिन प्रियंका चाहर चौधरी ने हमेशा से इन खबरों को अफवाह ही बताया है। तो वहीं प्रियंका के अलावा रिद्धिमा पंडित का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 


अब जाकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि एकता कपूर के टीवी सीरियन Naagin 7 में नागिन की मुख्य भूमिका में Bigg Boss 18 फेम कंटेस्टेंट न्यारा बनर्जी नजर आ सकती हैं। जिनके फोटोज और पोस्टर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। न्यारा बनर्जी को इससे पहले डायन की भूमिका में देखा जा चुका है कलर्स टीवी पर जिसमें जिया मानक लीड रोल में थी। अभी सिर्फ ये खबरें आ रही हैं इस पर एकता कपूर या उनकी टीम की तरफ से किसी प्रकार की कंफर्मेशन नहीं दी गई है। 


Tags:    

Similar News