Naagin 7 Promo: नागिन 7 की शूटिंग शुरू हो गई है, इस दिन रिलीज होगा प्रोमो
Naagin 7 New Promo Release Date: एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 का नया प्रोमों किस दिन टीवी पर प्रसारित होगा चलिए जानते हैं
Naagin 7 Update: नागिन 7 एकता कपूर का सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार किए जाने वाले टीवी सीरियल में से एक है। इस टीवी सीरियल को लेकर हर रोज किसी ना किसी प्रकार की अपडेट आती रहती है। जिसके बारे में एकता कपूर ने सीजन 6 के अंत में ही बता दिया था कि वो Naagin का अगला सीजन यानि नागिन सीजन 6 लेकर आ रही हैं। जिसका दर्शक अभीतक इंतजार कर रहे हैं। चलिए जानते हैं एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 को लेकर क्या अपडेट आया है।
नागिन सीजन 7 का प्रोमो इस दिन होगा जारी (Naagin 7 New Promo Release Date)-
एकता कपूर का सुपर नैचुरल शो नागिन के अगले सीजन यानि 7 के बारे में काफी पहले ही अनॉउंसमेंट कर दिया गया है। लेकिन ये कब टीवी पर रिलीज किया जाएगा। इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं शेयर की गई। नागिन टीवी सीरियल को पसंद करने वाले दर्शक अक्सर एकता कपूर से ये पूछते रहते हैं कि वो नागिन का अगला सीजन यानि सीजन 7 कब टीवी पर प्रसारित करेंगी। जिसके जवाब में हमेशा एकता कपूर ने यहीं कहा है कि बहुत जल्द ही वो नागिन का अगला सीजन यानि Naagin 7 जरूर आएगा। बता दे कि हर साल बिग बॉस के अगले सीजन के साथ ही नागिन का नया सीजन शुरू हो जाता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। इस बार Naagin 7 को आने में एक साल से ज्यादा का समय लग गया है।
नागिन सीजन 7 रिलीज होने से पहले उसका प्रोमो जारी किया जाएगा। रिपोर्ट्स कि मानें तो नागिन सीजन 7 की शूटिंग शुरू हो चुकी है, तो वहीं नागिन सीजन 7 का नया प्रोमों जनवरी के अंत तक या बिग बॉस के फिनाले के समय टीवी पर प्रसारित किया जा सकता है। लेकिन अभी एकता कपूर ने नागिन सीजन 7 के प्रोमों या रिलीज डेट को लेकर किसी प्रकार का अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है। अभी सिर्फ ये अटकलें ही चल रही हैं कि नागिन सीजन 7 फरवरी 2025 (Naagin 7 Start Date) तक कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जा सकता है।