Naagin 7 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए आई बुरी खबर, रिलीज डेट में हुआ बदलाव

Naagin Season 7 Start Date: एकता कपूर का फेमस टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 का इंतजार कर रहे फैंस को करना होगा और इंतजार पढ़े पूरी न्यूज;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-11-27 08:01 IST

Naagin Season 7 Kab Aayega

Naagin 7 Start Date: एकता कपूर के नागिन 7 का दर्शकों को पिछले एक सालों से इंतजार है। ना हि एकता कपूर ने नागिन टीवी सीरियल का कोई नया प्रोमो जारी किया और ना हि उनके सीरियल में इस बार कौन-सी एक्ट्रेस नागिन का किरदार प्ले करेंगी। इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी शेयर की है। लेकिन एकता कपूर ने समय-समय पर नागिन सीजन 7 को लेकर कोई ना कोई हिंट दर्शकों को दिया है। बिग बॉस 18 में भी जब Ekta Kapoor अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को प्रमोट करने गई थी। तब उन्होंने नागिन सीजन 7(Naagin Season 7) को लेकर बात की थी। तो वहीं अब इन सबके बीच नागिन सीजन 7 के रिलीज डेट को लेकर नया अपडेट आया है। 

नागिन सीजन 7 कब आएगा (Naagin Season 7 Kab Aayega)-

एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन के अगले सीजन यानि सीजन 7 का बेसब्री से इंतजार है। एकता कपूर ने नागिन 6 (Naagin 6) के अंत में बताया था कि वो नागिन का अगला सीजन यानि नागिन सीजन 7 लेकर आ रही हैं। जिसके बाद से दर्शकों को उस दिन से नागिन के अगले सीजन यानि नागिन सीजन 7 का इंतजार है। एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। 

इन सबके बीच में कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई आई थी की एकता कपूर (Ekta Kapoor) का टीवी सीरिय नागिन सीजन 7(Naagin 7) इस साल टीवी जगत पर नहीं रिलीज किया जाएगा। इसके लिए दर्शकों को थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा। जिसकी वजह से नागिन 7 अगले साल टीवी पर रिलीज किया जाएगा। तो वहीं अब जाकर नागिन सीजन 7 के रिलीज डेट पर एक और अपडेट आया है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 7 जहाँ पहले जनवरी 2025 में रिलीज होगा, ऐसी खबरें आई थी तो वहीं अब खबरें आ रही हैं कि एकता कपूर का टीवी सीरियल नागिन 7 (Naagin 7) बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद यानि फरवरी 2025 (Naagin 7 Release Date) में कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा। 


इन खबरों में कितनी सच्चाई है अब ये तो एकता कपूर ही बता सकती हैं। क्योंकि उन्होंने अभी तक Naagin 7 की कंफर्म रिलीज डेट नहीं जारी की है। 

Tags:    

Similar News