Naagin 7 Cast: नागिन 7 की कास्ट पर आया बड़ा अपडेट बिग बॉस 18 के ये कंटेस्टेंट लीड रोल में
Naagin 7 Season 7 Cast: नागिन सीजन 7 में इस बार कौन-कौन से एक्टर और एक्ट्रेस लीड रोल में होंगे जानने के लिए पढ़े पूरी खबर;
Naagin 7 Update: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। इस शो का पिछला सीजन 2023 में रिलीज हुआ था। जिसके साथ ही Naagin 7 का प्रोमो जारी किया गया था। लेकिन एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है अभी तक एकता कपूर का टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 टीवी पर रिलीज नहीं हुआ है। हर रोज इससे जुड़ी किसी ना किसी प्रकार की खबरें आती रहती हैं। लेकिन शो कब आएगा और कौन-कौन से एक्टर और एक्ट्रेस इसमें मुख्य भूमिका में होंगे इसपर किसी प्रकार की खबर नहीं आई है। अब जाकर इसपर अपडेट आया है।
नागिन सीजन 7 में कौन-कौन होगा (Naagin 7 Cast Update)-
नागिन सीजन 7 (Naagin 7) में कौन-कौन लीड रोल में होगा इसको लेकर काफी समय से चर्चा चल रही हैं। लेकिन अभी तक कंफर्म नहीं हुआ कि कौन-सी एक्ट्रेस और कौन-सा एक्टर मुख्य भूमिका में होगे। तो वहीं एकता कपूर अपनी फिल्म साबरमती रिपोर्ट के प्रमोशन के लिए Bigg Boss 18 में गई थी। जहाँ पर उन्होंने अपने टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 के बारे में जिक्र किया। उन्होंने सारा खान को नागिन में कास्ट करने की बात की और उनके सामने एक सिच्युएशन भी रखा।
इन सब खबरों के बीच अब जाकर नागिन सीजन 7 को लेकर एक अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स कि माने तो इस बार एकता कपूर नागिन सीजन 7 में Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट को कास्ट कर सकती हैं। जिसमें विवियन डीसेना, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के नाम के चर्चे हो रहे हैं। लेकिन अभी तक एकता कपूर ने इन खबरों कि पुष्टि नहीं की है।
लेकिन विवियन डीसेना या अविनाश मिश्रा यदि नागिन सीजन 7 (Naagin 7)में नजर आते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। क्योंकि ये दोनों पहले ही कई सारे टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुके हैं। और एकता कपूर की नागिन सीरियल के ज्यादातर कास्ट बिग बॉस के ही होते हैं।