Naagin 7 Casting: एकता कपूर ने नागिन 7 के लिए कास्टिंग की शुरू, इस एक्ट्रेस को मिला लीड रोल
Naagin 7 Casting Update: नागिन सीजन 7 का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी नागिन सीजन 7 की कास्टिंग हुई शुरू;
Naagin Season 7 Casting Start Update
Naagin 7 Casting: एकता कपूर के सुपर नैचुलर शो नागिन 7 को लेकर हर रोज किसी ना किसी प्रकार का नया अपडेट आता है। क्योंकि ये भारतीय टीवी जगत का सबसे बेसब्री से इंतजार किए जाने वाले टीवी सीरियल में से एक हैं। नागिन के अबतक टीवी पर कुल 6 सीजन आ चुके हैं। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। हर साल एकता कपूर अपनी एक नई नागिन के साथ अपने नए सीजन का आगाज करती हैं। लेकिन इस बार एकता कपूर ने नागिन का नया सीजन लाने में काफी देरी कर दी और एक साल से ज्यादा का समय हो चुका हैं नागिन का नया सीजन अभी तक नहीं आया है। अब जाकर नागिन सीजन 7(Naagin 7) के कास्टिंग पर अपडेट आया है चलिए जानते हैं नागिन सीजन 7 (Naagin 7) को लेकर क्या ताजा अपडेट आया है।
नागिन सीजन 7 की कास्टिंग हुई शुरू (Naagin Season 7 Casting Start Update)-
एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 की कास्टिंग को लेकर अब जाकर ताजा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स कि माने तो नागिन सीजन 7 की कास्टिंग एकता कपूर और उनकी टीम द्वारा शुरू कर दी गई है। एकता कपूर पिछले हफ्ते Bigg Boss 18 का हिस्सा बनी थी। जहाँ पर उन्होंने नागिन के अगले सीजन और नागिन के बारे में जिक्र करते हुए सारा खान को नागिन का रोल करने को कहा। जिसके बाद ऐसी खबरें आने लगी कि 38 साल की एक्ट्रेस निभाएगी नागिन 7 (Naagin Season 7) में नागिन का किरदार जबकि एकता कपूर ने नागिन का रोल सारा खान को ऑफर करने की बात नहीं की बस उन्होंने एक उदाहरण दिया था। अभी सारा खान बिग बॉस 18 का हिस्सा हैं यदि वो नागिन 7 (Naagin 7) का पार्ट बनती भी हैं तो लीड रोल में नहीं होंगी।
तो वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार नागिन 7 की कास्टिंग शुरू कर दी गई है और एकता कपूर ने काफी लंबे समय से चर्चे में रही टीवी की रोबोट बहू रिद्धिमा पंडित को नागिन सीजन 7 (Naagin 7) में नागिन के किरदार के लिए कास्ट कर लिया है। लेकिन अभी तक एकता कपूर ने इसको लेकर ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं शेयर किया है।