Naagin 7 Update: 'नागिन 7' के लिए एकता कपूर को मिला नया चेहरा
Naagin 7 Update: एकता कपूर का मोस्ट फेमस शो 'नागिन 7' इन दिनों काफी चर्चा में है। इस बीच शो को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है।;
Naagin 7 Update: एकता कपूर का मोस्ट फेमस शो 'नागिन 7' (Naagin 7) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। अब तक 'नागिन' के 6 सीजन रिलीज हो चुके हैं और अब फैंस इसके सातवें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में, खबर सामने आई थी कि इस सीरियल के लिए प्रियंका चाहर चौधरी को मेकर्स लगातार अप्रोच कर रहे हैं, लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के कारण प्रियंका 'नागिन 7' के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं। अब ऐसे में मेकर्स ने एक नए चेहरे की तलाश कर ली है। जी हां...'नागिन 7' के लिए एक नया चेहरा सामने आया है। आइए आपको बताते हैं वो कौन है?
'नागिन 7' के लिए मेकर्स को मिला नया चेहरा (Naagin 7 Latest Update)
दरअसल, हम बात कर रहे हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे की, जो सीरियल में रूही की भूमिका में नजर आई थीं। प्रतीक्षा होनमुखे की खूबसूरती की काफी चर्चा है। एक्ट्रेस की आंखें भी काफी प्यारी हैं। ऐसे में मेकर्स को लगता है कि प्रतीक्षा नागिन के किरदार में काफी फिट रहेंगी। प्रतीक्षा की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। ऐसे में मेकर्स ने प्रतीक्षा को 'नागिन 7' के लिए अप्रोच किया है।
प्रतीक्षा करना चाहती हैं नागिन सीरियल (Pratiksha Honmukhe in Naagin 7)
जी हां...आपने बिल्कुल सही सुना है। इस बात का खुलासा खुद प्रतीक्षा ने किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रतीक्षा ने बताया था कि वह एकता कपूर का फेमस शो 'नागिन' करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि कई लोगों ने उनसे कहा है कि वह स्क्रीन पर नागिन के रूप में अच्छी लगेंगी। प्रतीक्षा ने कहा- ''अगर मुझे फ्यूचर में कोई सीरियल करने का मौका मिला, तो वह नागिन में काम करना पसंद करेंगी।
प्रतीक्षा ने कैसे की अपने करियर की शुरुआत (Pratiksha Honmukhe Shows)
बहुत कम लोग जानते होंगे कि प्रतीक्षा होनमुखे शुरुआत में एक एयर होस्टेस थीं, लेकिन उनके कई दोस्तों ने उन्हें एक्टिंग में हाथ आजमाने को कहा जिसके बाद उन्होंने होस्टेस की नौकरी छोड़ दी और फिर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने डेब्यू किया। जी हां...प्रतीक्षा का पहला शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' था। हालांकि, कुछ कारणों से प्रतीक्षा को शो से बाहर कर दिया गया है। अब देखना यह होगा कि क्या वाकई प्रतीक्षा नागिन के अवतार में नजर आएंगी या नहीं।