मेरठ: आजकल आने वाली फिल्मों के साथ विवाद का जुड़ना आम हो गया है। चाहे उड़ता पंजाब हो या फिर बार-बार देखो, अब बारी है फिल्म फ्रीकी अली की। ये फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई कि उससे पहले ही बवाल खड़ा होता नजर आ रहा है। फिल्म में दिखाए गए एक सीन को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंनें फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है।
बॉल पर अली लिखा होने पर उठा विवाद
*रेलवे रोड चौराहे स्थित वर्ल्ड हयूमन कौसिंल जिला कार्यालय पर एक बैठक में फ्रीकी फिल्म को लेकर एक मीटिंग हुई है।
*जिसमें मुंबई में बनी इस फिल्म को लेकर बहुत निंदा की गई।
*फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुहैल खान, सलमान खान और एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी है।
*आरोप है कि इनके द्वारा दिखाए गए सीन में बॉल पर अली लिखा हुआ है।
*फिल्म में उस बॉल को स्टिक से खेलते हुए दिखाया गया है।
*जिससे हजरत अली का नाम की बेहुरमती दिखाई गई है।
*इसे लेकर लोगों ने फिल्म की कड़ी निंदा की है। लोगों में रोष है।
आगे की स्लाइड्स में देखें फिल्म का टीजर
न्यायालय में होगा केस दर्ज
*मीटिंग में अनुरोध चौहान ने कहा कि इस फिल्म पर बैन लगाया जाना चाहिए।
*विवादित सीन जिसमें बॉल पर अली लिखा हुआ है, सेंसर बोर्ड को इसे हटवाना चाहिए।
* ये फिल्म 9 सितम्बर को रिलीज होगी। इसे लेकर गुरुवार को डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।
*फिल्म के कलाकारों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में केस दर्ज कराया जाएगा।
*बैठक में इंतसार सैफी, जफर नवाज, रिजवान खान, आरिफ, इकबाल चौधरी आदि मौजूद रहे।