ड्रग्स के दलदल में बॉलीवुड: 7 को एनसीबी का समन, सारा के घर पहुंची एनसीबी

दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों को समन भेजा जा चुका है। इस बीच सारा अली खान के आवास पर समन के साथ एन सीबी की टीम पहुंच गई है।;

Update:2020-09-23 19:32 IST
ड्रग्स के दलदल में बॉलीवुड: 7 को एनसीबी का समन, सारा के घर पहुंची एनसीबी

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत की जांच में ड्रग्स कनेक्शन जब से आया है बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां इसकी जद में आ गई हैं। कई बड़े नाम सामने आए हैं। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों को समन भेजा जा चुका है।

सारा अली खान के घर समन के साथ पहुंची एनसीबी की टीम

इस बीच सारा अली खान के आवास पर समन के साथ एनसीबी की टीम पहुंच गई है। 25 सितंबर को दीपिका पादुकोण से पूछताछ होगी। श्रद्धा कपूर को 26 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। रकुल प्रीत और सिमोन खंबाटा को कल बुलाया गया है। अब तक इस मामले में 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

ड्रग्स के दलदल में बॉलीवुड: 7 को एनसीबी का समन, सारा के घर पहुंची एनसीबी-(courtesy-social media)

सात लोगों को समन भेजा गया

एनसीबी की ओर से फिलहाल सात लोगों को समन भेजा गया है। आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, दीपिका समेत जिनके नाम ड्रग्स कनेक्शन में सामने आए हैं उन्हें एनसीबी पूछताछ के लिए समन भेज रही है। उनसे तीन-चार दिन के भीतर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। दीपिका पादुकोण के चैट का खुलासा हुआ था जिसमें दीपिका पर आरोप लगे थे कि वे ड्रग्स मांग रही थीं। क्वान कंपनी में काम करने वाली करिश्मा से वे बात कर रही थीं।

ड्रग्स के दलदल में बॉलीवुड: 7 को एनसीबी का समन, सारा के घर पहुंची एनसीबी-(courtesy-social media)

ये भी देखें: पाकिस्तान ड्रग्स कनेक्शन: NCB ने किया बड़ा खुलासा, सामने आए कई नाम

गोवा में हैं दीपिका-सारा

जानकारी मिली है कि दीपिका अभी गोवा में हैं। उनकी जिससे चैट हो रही थी करिश्मा वे भी किसी शूट के सिलसिले में गोवा में हैं। करिश्मा को भी एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया जिन्होंने बीमारी का बहाना बनाया जिसके बाद करिश्मा को भी समन भेजा गया। वहीं सारा अली खान भी अपनी मां अमृता सिंह के साथ गोवा के घर पर हैं। सारा का सबसे पहले नाम रिया चक्रवती ने लिया था।

ड्रग्स के दलदल में बॉलीवुड: 7 को एनसीबी का समन, सारा के घर पहुंची एनसीबी-(courtesy-social media)

सभी के खिलाफ सबूत तैयार कर लिए गए-एनसीबी

ड्रग्स मामले की जाँच कर रही एनसीबी के सूत्रों का कहना है कि सभी के खिलाफ सबूत तैयार कर लिए गए हैं। कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। रिया चक्रवर्ती का बयान भी इस मामले में दर्ज हो चुका है। इसके बाद लगातार सबूत जुटाए गए। एनसीबी ने इन स्टार्स के खिलाफ सबूत जुटाने से पहले कई ड्रग्स पैडलर्स से पूछताछ की है।

ये भी देखें: ऐसे हुआ अमृतसर रोशन, 105 साल पहले जला 32 वाट का बल्‍ब

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News