प्रियंका-दीपिका की कायल हैं नीतू, कहा यूपी में करूंगी अगली शूटिंग

Update:2016-02-26 18:12 IST

लखनऊ: खूबसूरत हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस नीतू चंद्रा गुरुवार को लखनऊ आई थी। यहां आकर वो बहुत खुश दिखीं। हो भी क्यों ना ननिहाल जो ठहरा। उनके आने का मकसद निजी नहीं था। वे ज्वेलरी शॉप ‘गीतांजलि’ में नए आभूषणों की रेंज को लॉन्च करने आई थी। ‘गीतांजलि’ ने आने वाले ‘इन्टरनेशनल वुमेन्स डे' के अवसर पर लखनऊ के हजरतगंज स्थित अपने स्टोर में नये आभूषणों की रेंज पेश की, क्योंकि वो इसकी ब्रॉड एम्बेसेडर है। उन्होंने बहुत सादगी और खूबसूरती के साथ हरे रंग की साड़ी में ज्वैलरी लॉन्च की और बाद में मीडिया कर्मियों से खुलकर बात की। आपको बता दें कि नीतू बॉलीवुड फिल्म गरम-मसाला, ट्रैफिक सिग्नल, ओए लकी-लकी ओए जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

बिहार से है संबंध

इनका बचपन बिहार में बीता। इनकी फिल्म 'देसवा' जो बिहार पर बनी थी को पटना फिल्म फेस्टिवल से उसे हटा दिया गया, ये 16 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट हो चुकी है और 54 वर्षों में ये पहली भोजपुरी फिल्म हैं जो गोवा फिल्म फेस्टिवल में भी सेलेक्ट हुई थी। कहा कि बिहार फिल्म फेस्टिवल से हटने की अपनी कोई वजह रही होगी।

इंटरनेशनल फिल्मों भी जुड़ी

वे ग्रीस फिल्म में काम कर रही हैं। उन्हें भी प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की तरह ही इंटरनेशनल फिल्म ऑफर मिला है। उन्होंने कहा सब कुछ ग्लोबल हो गया है। अच्छे काम की हर जगह मांग है। जहां भी हमें स्क्रिप्ट बुलाएगा, वहां हम जाएंगे और इस बात का बहुत गर्व है कि प्रियंका चोपड़ा ने देश के बाहर जाकर इंडियन गर्ल्स के लिए रास्ते खोले है ।

अखिलेश यादव की तारीफ की

कहा वो बहुत पॉजिटिव इंसान है और हमेशा विकास के बारे में सोचते हैं। पिछले 4साल में उनके काम को देखा है, वो काबिल-ए-तारीफ है। जब पिछली बार मैं उनसे मिली थी तो वो नौजवानों को बढ़ावा देने के बारे में काफी अच्छी बाते कर रहे थे। अपनी अगली फिल्म 'कंपनी उस्ताद' की शूटिंग यूपी में करने का मन बना रही है।

राजनीति से लगाव नहीं

उन्होंने कहा राजनीति से जुड़ना नहीं चाहती, क्योंकि वे एक आर्टिस्ट हूं। वे नेताओं या मंत्रियों की तरह जवाब नहीं दे सकती। वे विक्टिम नहीं बनना चाहती राजनीतिक या सरकारी मुद्दों को लेकर। उन्हें जो करना है उसे करने से कोई रोक नहीं सकता।

Tags:    

Similar News