चोरी-चुपके ये किसको DATE कर रहीं हैं नेहा धूपिया, पर्सनल PHOTOS हुई वायरल

Update: 2018-02-23 11:42 GMT

नई दिल्ली। एमटीवी पर प्रसारित शो 'रोडीज एक्सट्रीम' की होस्ट और बॉलीवुड की एक्ट्रेस 'नेहा धूपिया' इनदिनों अपनी पर्सनल लाइफ में काफी मशगूल दिख रहीं हैं। दरअसल, इनदिनों वह अपने बॉयफ्रेंड 'अंगद बेदी के साथ बेहद बिजी है। बता दें कि, इनदोनों को कई बार लंच और डिनर पर साथ देखा जा चुका है।

इससे पहले नेहा धूपिया और अंगद बेदी जहीर खान और सागरिका की शादी में डांस फ्लोर पर जमकर मस्ती करते नजर आए थे। नेहा और अंगद ने आज तक किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है, लेकिन कुछ कॉमन दोस्तों के चलते दोनों के बीच काफी करीबियां देखने को मिली हैं।

मजे की बात तो यह है कि, इससे पहले भी फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के वक्त जब अंगद ने नेहा की तारीफ की थी और सोशल मीडिया पर नेहा को- 'आई लव यू' लिखा था तो नेहा ने भी अंगद को 'हार्ट शेप' बनाकर भेज दिया था।
बता दें कि नेहा इन दिनों अपने टॉक शो के जरिए सेलेब्रिटीज की इंट्रेस्टिंग गॉसिप को लेकर भी चर्चाएं बटोर रही हैं।

Tags:    

Similar News