निया शर्मा बन सकती हैं चंद्रकाता, एकता कपूर की है उनपर नजर

Update: 2017-01-23 10:03 GMT

मुंबई:बालाजी प्रोडक्शन हाउस की एकता कपूर, उपन्यास चंद्रकांता की ऊपर सीरियल बना रही हैं। ऐसी खबर है कि चंद्रकांता के लीड रोल के लिए एक्ट्रेस निया शर्मा को लेने का प्लान किया जा रहा है। आपको बता दें कि निया शर्मा का नाम एशिया की 3 सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में शुमार है। वो सीरियल जमाई राजा की रोशनी की वजह से बहुत पॉपुलर हुई थी। सीरियल में आए लीप की वजह से निया ने इस रोल को अलविदा कह दिया था।

इन दिनों निया का नाम उनकी हॉट पिक्स की वजह से भी चर्चा में हैं। कुछ दिनों से स्क्रीन से दूर रही निया शर्मा के फैंस उन्हें वापस से स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है।

Tags:    

Similar News