सिर्फ टाइगर श्रॉफ ही नही कोई और भी है दिशा पाटनी का प्यार
बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी आए दिन अपने 'बागी' स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ लिंक अप की खबरों को लेकर चर्चाओं में रहती है। लेकिन कोई और भी है जिसे दिशा अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है।;
मुम्बई: बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी आए दिन अपने 'बागी' स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ लिंक अप की खबरों को लेकर चर्चाओं में रहती है। लेकिन कोई और भी है जिसे दिशा अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है।
टाइगर से भी ज्यादा है प्यार
इस खास को दिशा टाइगर श्रॉफ से भी ज्यादा प्यार करती हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि ये तस्वीरें कह रही है।
यह भी देखे: प्रियंका चोपड़ा ने इनको किया किस, विडियो वायरल
पेट शॉप के बाहर हुईं स्पॉट
हाल ही में दिशा पाटनी एक पेट शॉप के बाहर स्पॉट हुई थी। इस दौरान ये खास उनके साथ था।
इंस्टाग्राम पर अक्सर शेयर करती हैं फोटो
दिशा पाटनी अक्सर इंस्टाग्राम पर इसकी फोटो शेयर कर अपने सेकेंड लव के बारे में खुलासा करती रहती है।
टाइगर के बाद दिशा का हैं दूसरा प्यार
यह भी देखे: ‘सड़क 2’ में बडें पर्दे पर आलिया भट्ट का बेहद खास किरदार
दिशा पाटनी अपने पेट डॉग डोबामैन के काफी करीब हैं। दिशा अक्सर अपने इस क्यूट से डॉग के साथ मस्ती भरे पल बिताती हुई देखी जा सकती है।
फोटो में दिखी बॉन्डिंग
इन फोटोज में दिशा अपने पेट डॉग के साथ बाहर आती हुई दिख रही है।
दिशा पाटनी इस दौरान कैजुअल लुक में स्पॉट हुई। इस दौरान दिशा बेहद सिंपल एंड ब्यूटीफुल दिखाई दे रही थी।
जल्दी ही दिशा पाटनी सलमान खान की फिल्म 'भारत' में नजर आने वाली है। हाल ही मेंइस फिल्म का एक गाना 'स्लो मोशन' रिलीज हुआ है, जिसमें दिशा पाटनी काफी सेक्सी अंदाज में जलवे बिखेरती दिखाई दी थी।
यह भी देखे: चुनाव आयोग सुबह 5 बजे मतदान शुरू करने पर करे विचार : सर्वोच्च न्यायालय
दिशा पाटनी सिर्फ ब्यूटीफुल ही नहीं है बल्कि काफी बोल्ड भी है। अक्सर वो अपनी बिकनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं और ट्रोल हो जाती है। लेकिन इसे दिशा गंभीरता से नहीं लेती बल्कि पूरा फोकस अपने काम पर रखती हैं।