Nusrat Jahan And Nikhil Jain Divorce: नुसरत संग शादी को लेकर पति निखिल जैन का बड़ा बयान, जानकर चौंक जाएंगे आप

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद और बंगाली खूबसूरत एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और बिजनेसमैन निखिल (Nikhil Jain) जैन की शादी (Marriage) टूटने वाली है। और इस बता पर पति निखिल जैन ने शादी की मान्यता को लेकर जबाव दिया है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shweta
Update:2021-06-09 18:30 IST

नुसरत और निखिल जैन  (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Nusrat Jahan And Nikhil Jain Divorce:  तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद और बंगाली खूबसूरत एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और बिजनेसमैन निखिल (Nikhil Jain) जैन की शादी (Marriage) लगभग टूट चुकी है। नुसरत और निखिल के बीच तनाव काफी समय से चल रहा है। इस बीच दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। तो चलिए जानते है क्या कहां नुसरत के पति निखिल ने..

नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और पति निखिल का रास्ता अब अलग होने जा रहा है। इस बीच खबर आई की नुसरत जहां प्रेग्नेंट हैं। इस बात पर पति निखिल ने एक न्यूज चैनल से कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है। यहां तक की कभी नुसरत ने मुझे अपने प्रेग्नेंसी की खबर तक नहीं दी हैं।

निखिल ने आगे कहा कि नुसरत की अफेयर का चर्चा एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के साथ पिछले साल से आ रहा है । ऐसे में लोग नुसरत की प्रेग्नेंसी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आज हम दोनों अलग हो रहे हैं इसका कारण है नुसरत का मेरे पर बेबुनियाद इल्जाम लगाना। निखिल ने कहा कि, नुसरत का कहना है कि उन दोनों की शादी अमान्य है, क्योंकि दोनों तुर्की मैरिज एक्ट के तहत शादी की हैं।हम दोनों का धर्म अलग है और इंडिया में वैधानिक तौर पर मान्यता की बहुत जरूरत थी। लेकिन यह शादी कानूनी तौर पर मान्य नहीं है। निखिल ने कहा कि नुसरत का कहना है कि हम दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे। यही कारण था कि हम दोनों के बीच तलाक का सवाल नहीं उठता।

नुसरत और निखिल की शादी की फोटो ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

निखिल जैन ने न्यूज चैनल से कहा, "मेरे हिसाब से हमारी शादी लीगल थी। नुसरत ने जो कुछ कहा मैं उस पर कोई कॉमेंट नहीं करुंगा। हम दोनों का मुद्दा कोर्ट तक पहुंच चुका है और मैंने सिविल सूट फाइल कर दिया है। तब तक मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा जब तक मैटर कोर्ट में है। निखिल ने आगे यह भी कहा कि हम दोनों का अब रास्ता अलग हो गया है।

नुसरत और निखिल (फोटो सोशल मीडिया)

लेकिन निखिल ने कहा कि उन्होंने कोर्ट में सिविल सूट फाइल कर दिया है। क्योंकि उनकी शादी तुर्की में हुई थी इसलिए यह आपसी सहमति से अलग होने या फिर तलाक के लिए किया जा रहा है। आपको बताते चलें कि नुसरत और निखिल की शादी साल 2019 में हुई थी। लेकिन अब यह दोनों कपल अलग होने का फैसला कर लिया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News