Ott Release This Week: इस हफ्ते घर बैठे ओटीटी पर देखें ये फिल्में व सीरीज

Ott Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा, जी5 पर रिलीज हो रही हैं, ये बेहतरीन फिल्में व सीरीज

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-06-22 10:47 GMT

Ott Release This Week

OTT Release Web Series & Movies Release This Week: जबसे ओटीटी (Ott) का जमाना आ गया है, तबसे लोग वेब-सीरीज के काफी शौकीन हो गए है। यही वजह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़े-बड़े बॉलीवुड (Bollywood) स्टार भी अपनी फिल्मों को रिलीज कर रहे है। फिल्मों के साथ ही साथ ओटीटी पर आपको एक से एक बेहतरीन वेब-सीरीज (New Web Series In April) भी मिल जाएंगी। यदि हम भारत में रिलीज होने वाली वेब-सीरीज (June Upcoming Web Series And Movie In Ott) की बात करे तो सबसे पहले हमारे जहन में मिर्जापुर सीजन 3, फैमिली मैन व कोटा फैक्ट्री का नाम आता है। लेकिन आज हम जून महीने में रिलीज होने वाली वेब-सीरीज व फिल्मों की बात करने जा रहे है। जून के महीने में ऐसी ही कुछ हंसी-मजाक वाली व संस्पेंस तथा रियल लाइफ ड्रामा पर आधारित आपको फिल्में व वेब-सीरीज ( Ott Release This Week) देखने को मिलेगी।

ओटीटी पर जून महीने में रिलीज होने वाली वेबसीरीज व फिल्में ( New Ott Release Web Series & Movies In Hindi)-

कोटा फैक्ट्री सीजन 3 (Kota Factory Season 3)-

ब्लैक एंड व्हाइट सीरीज के नए सीजन में जितेंद्र कुमार, तिलोत्तमा शोम, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, रेवती पिल्लई व अन्य कलाकार नजर मुख्य किरदार में हैं। कोटा फैक्ट्री 3 नेटफ्लिक्स पर 20 जून 2024 को रिलीज कर दिया गया है। जिसको दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। 

बैड कॉप हॉटस्टार (Bad Cop Disney Plus Hotstar)-

पुलिस-विलेन पर आधारित इस अपकमिंग ड्रामा में गुलशन देवैया और अनुराग कश्यप लीड रोल में हैं, जबकि हरलीन सेठी और सौरभ सचदेवा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित और रेंसिल डिसिल्वा द्वारा लिखित बैड कॉप 21 जून 2024 को रिलीज हो चुकी है।

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3 Jio Cinema)-

बिग बॉस ओटीटी 3 जियो सिनेमा पर 21 जून 2024 से लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। इस बार बिग बॉस ओटीटी को होस्ट अनिल कपूर कर रहे हैं। तो वहीं शो में इंफ्लूएंशर, यूट्यूबर से लेकर बॉलीवुड एक्टर तक शो का हिस्सा बने हैं। 

महाराज नेटफ्लिक्स (Maharaj Netflix)-

 आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म जो पहले 14 जून को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसपर गुजरात हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया था। लेकिन अब हटा दिया है। जिसके बाद 21 जून 2024 को महाराज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। 

ट्रिगर वॉर्निंग (Triger Warning)-

नेटफ्लिक्स पर फिल्म ट्रिगर वॉर्निग रिलीज हुई है। ये जेसिका एल्बा की कहानी है। जिसके पिता का निधन हो जाता है। और एक स्पेशल फोर्सेस कमांडो शहर लौटता है। जेसिका किस तरह एक खूंखार गैंग के साथ जुड़ जाती हैं, ये कहानी इसके ईर्द-गिर्द घूमती है। 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show Netflix)-

कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का आखिरी एपिसोड नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते रिलीज किया जाएगा। जिसमें कार्तिक आर्यन अपनी मम्मी के साथ बतौर गेस्ट आएंगे। 

Tags:    

Similar News