Ott Release This Week: रियल लाइफ स्टोरी से लेकर मर्डर मिस्ट्री तक ओटीटी पर देखें ये फिल्में व सीरीज
Ott Release This Week: इस हफ्ते घर बैंठे ओटीटी पर देखे Murder In Mahim से लेकर Aadujeevitham The Goat Life के अलावा ये फिल्में व वेब-सीरीज
इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में व वेब-सीरीज (Upcoming Ott Release Movies & Web Series)-
आवेशम ओटीटी रिलीज (Aavesham Ott Release- Amazon Prime Video)-
आवेशम 2024 की मलयालम एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें पुष्पा के विलेन से फेम पाने वाले एक्टर फहाद फासिल मुख्य किरदार के रूप में नजर आए है। इसका निर्देशन जीतू माधवन ने किया है। आवेशम तीन किशोंरो के ईर्द-गिर्द घूमती है। जो बेंगलुरू आते हैं और झगडे़ के बाद एक स्थनीय गैंगस्टर से दोस्ती करते हैं। ये 9 मई 2024 को Amazon Prime Video पर रिलीज होगी।
आडुजीविथम- गोट लाइफ ओटीटी रिलीज (Aadujeevitham The Goat Life- Disney Plus Hotstar)-
पृथ्वी सुकुमारन की मोस्ट अवेटेड फिल्म आडुजीविथम गोट लाइफ इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। जिसमें नजीब के जीवन की कहानी को दर्शाया गया है। ये आडुजीविथम उपन्यास पर आधारित है। ये 10 मई 2024 को Disney + Hotstar पर रिलीज होगी।
रत्नम ओटीटी रिलीज (Rathnam- Amazon Prime Video)-
रत्नम हरि द्वारा निर्देशित 2024 की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जो स्टोन बेंच फिल्म्स जी स्टूडियोज व इनवेनियो ओरिजिन द्वारा निर्मित है। इसमें विशाल मुख्य भूमिका में है। ये Amazon Prime Video पर रिलीज होगी।
8 एएम मेट्रो ओटीटी रिलीज (8 AM Metro-ZEE5)
8 एएम मेट्रो ेक पुरूष व एक महिला के ईर्द-गिर्द घूमती है। जो रेलवे प्लेटफॉर्म पर मिलने के बाद दोस्त बन जाते हैं। फिल्म में गुलशन देवैया व सैयामी खेर मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म 10 मई को ZEE5 पर रिलीज होगी।
अनदेखी सीजन 3 (Undekhi Season - Sony LIV)
अनदेखी सीजन 3 जोकि मर्डर मिस्ट्री पर आधारित हैं। जिसमें अमीर व शक्तिशाली लोग अपराधों से बचने की कोशिश करते हैं। तो वहीं उत्पीड़ित लोग, जो न्याय चाहते हैं। ये 10 मई को Sony LIV पर रिलीज होगी।
मर्डर इन माहिम (Murder In Mahim- Jio Cinema)-
मर्डर इन माहिम जो एक फिजियोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज है। जिसमें आशुतोष राणा व विजय राज मुख्य भूमिका में हैं। मुंबई के सड़को पर आंतक फैलाने वाले सीरियल किलर की तलाश करेंगे। विजय राज व आशुतोष राणा ये 10 मई 2024 को Jio Cinema पर रिलीज होगी।